Entertainment : नवाजुद्दीन सिद्दीकी के ऊपर किए केस वापस लेंगी पत्नी आलिया, इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया लम्बा चौड़ा खत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के ऊपर किए केस वापस लेंगी पत्नी आलिया, इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया लम्बा चौड़ा खत

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
nawaaz and wife

नवाजुद्दीन सिद्दीकी काफी दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्ख़ियों में थे। उनकी पत्नी आलिया के साथ चल रहे ख़राब रिश्तें चर्चा में थे। नवाज़ की पत्नी आलिया सोशल मीडिया के जरिए आए दिन अभिनेता पर इलज़ाम लगा रही थी।

जिसके बाद दोनों का झगड़ा कोर्ट तक जा पंहुचा था। लेकिन अब आलिया ने सोशल मीडिया के जरिए केस वापिस लेने की बात कही है।

सोशल मीडिया पर किया लेटर पोस्ट

नवाज़ की पत्नी आलिया ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक लेटर पोस्ट किया है। जिसमें वो नवाज़ के साथ हो रहे विवाद को भुलाकर आगे बढ़ने की बात कर रही है। इंस्टाग्राम पर एक लेटर  शेयर करते हुए उन्होंने लिखा ‘ हैलो नवाज़, ये लेटर तुम्हारे लिए।

उन्होंने कहा की आलिया ने कही सुना और पढ़ा भी है की जिंदगी चलते रहने का नाम है। उन्होंने कहा की बीते महीनो में उनके और नवाज़ के बीच जो कुछ भी हुआ उसे वो भूलना चाहती है। वो भगवन पर आस्था रखकर अपनी गलतियों की माफ़ी मांगती है। वो नवाज़ की गलतियों को माफ़ करते हुए आगे बढ़ना चाहती है। वो अपने आने वाले भविष्य को सुधारना चाहती है।  

बच्चों के भविष्य को लेकर कहा ये

आगे आलिया कहती है की अतीत में फंसना एक चक्रव्यूह में फंसने जैसा है। इसी वजह से अतीत को भुलाकर दोबारा ऐसी गलतिया ना करने का प्रण लेते है। ताकि हम आने वाले बच्चों के भविष्य को प्रकाश से भर दें। आगे आलिया ने नवाज़ को एक अच्छे पिता के रूप में संबोधित किया।

आर्थिक मदद लेने से किया मना

आलिया ने आगे लिखा की वो भविष्य में एक बेहतर इंसान बनेगी। उन्होंने लिखा की अब तक उन्होंने जितने भी केस नवाज़ और उनकी परिवार पर लगाए है उन्हें वो वापस ले रही है। उन्होंने पत्र में आगे लिखा की वो किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता नहीं लेंगी। इसके अलावा वो अपने हिस्से के घर को बेंचकर फिल्म के समय लोगों से किए पैसों के वादों का भुगतान करेंगी।

Share This Article