National : क्यों छलका पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द? किस बात के लिए कांग्रेस पर भड़की, जानें यहां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

क्यों छलका पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द? किस बात के लिए कांग्रेस पर भड़की, जानें यहां

Renu Upreti
3 Min Read
Why was the pain of former President Pranab Mukherjee's daughter Sharmistha Mukherjee expressed?

पूर्व प्रधानमंत्री मनमहोन सिंह के स्मारक विवाद के बीच पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द छलका है। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होनें लिखा कि उनके पिता और पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर कांग्रेस ने एक शोक सभा आयोजन करने की जहमत भी नहीं उठाई थी।

दरअसल, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन के उस प्रस्ताव की आलोचना की है जिसमें पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के लिए दिल्ली में एक अलग स्मारक बनाने की मांग की है। शर्मिष्ठा ने कहा कि जब उनके पिता का निधन हुआ था तो कांग्रेस की वर्किंग कमेटी ने शोक सभा बुलाने की जहमत नहीं उठाई।

क्या लिखा शर्मिष्ठा ने एक्स पर?

एक्स पर पोस्ट कर शर्मिष्ठा ने लिखा, जब बाबा का निधन हुआ तो कांग्रेस ने शोक सभा के लिए CWC को बुलाने की भी जहमत नहीं उठाई। इस दौरान उन्होनें कांग्रेस आलाकमान पर इस मुद्दे पर उन्हें गुमराह करने का भी आरोप लगाया था। उनके अनुसार कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने उनसे कहा था कि यह भारतीय राष्ट्रपतियों के लिए नहीं है। कांग्रेस नेता के इस तर्क को पूरी तरह बकवास करार देते हुए उन्होनें यह भी दावा किया कि उन्हें अपने पिता की डायरियों से पता चला है कि एक अन्य पूर्व भारतीय राष्ट्रपति के आर नारायण के निधन पर सीडब्लयूसी की बैठक बुलाई गई थी और शोक संदेश का मसौदा किसी और ने नहीं बल्कि प्रणब मुखर्जी ने तैयार किया था।

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का बनेगा स्मारक

हालांकि बता दें, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का स्मारक बनने जा रहा है। केंद्र सरकार इस बात के लिए राजी हो गई है। केंद्रीय गृ मंत्री अमित शाह ने खुद इस बात की जानकारी दी है। हालांकि पहले ऐसा कोई फैसला नहीं किया गया था जिस कारण कांग्रेस नाराज बताई जा रही थी लेकिन अब विवाद खत्म होता दिख रहा है।

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने दी अंतिम विदाई

इससे पहले शर्मिष्ठा मुखर्जी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को अंतिम विदाई दी थी। उन्होनें एक्स पर पोस्ट कर लिखा, एक युग का अंत। डॉ सिंह ने एक बेहतरीन जीवन जिया। एक कृतज्ञ राष्ट्र भारत की विकास गाथा में उनके अपार योगदान को याद रखेगा। सबसे बढ़कर वह एक सच्चे अच्छे इंसान थे और जैसा कि मेरे पिता हमेशा कहते थे- एक सच्चे सज्जन। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं।

Share This Article