National : Baba Siddiqui का बॉलीवुड में इतना जलवा क्यों? कैसे जुड़े सलमान खान तक तार, जानें यहां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Baba Siddiqui का बॉलीवुड में इतना जलवा क्यों? कैसे जुड़े सलमान खान तक तार, जानें यहां

Renu Upreti
2 Min Read
Why is Baba Siddiqui so popular in Bollywood?

Baba Siddiqui का बॉलीवुड में इतना जलवा क्यों? कैसे जुड़े सलमान खान तक तार, जाने यहां की हत्या कर दी गई है। उन्हें शनिवार की देर रात गोली मार दी गई। इस वारदात में तीन आरोपी शामिल थे जिसमें से दो को गिरफ्तार किया जा चुका है और एक की तलाश जारी है। Baba Siddiqui की मौत से राजनीतिक गलियारों के साथ-साथ बॉलीवुड में भी शोक की लहर है। ऐसे में एक सवाल ये भी है कि आखिर कैसे Baba Siddiqui बॉलीवुड में इतना फेमस हैं। आइये जानते हैं।

ऐसे जुड़ा बॉलीवुड से Baba Siddiqui का कनेक्शन

दरअसल, शुरुआत से ही बाबा सिद्दीकी की कर्मभूमि बांद्रा रही है और अधिकतर हस्तियां बांद्रा में ही रहती हैं। कहा जाता है कि जिस समय बाबा सिद्दीकी राजनीति में पांव जमा रहे थे उस समय उनकी मुलाकात हुई सुनीत दत्त से हुई। उसके बाद से ही वो संजय दत्त के करीब आए और दत्त ही उनका बॉलीवुड में ट्रंप कार्ड साबित हुए। चूंकि संजय और सलमान बहुत अच्छे दोस्त थे। इसलिए संजय ने उनकी मुलाकात सलमान से कराई और यहीं से बाबा सिद्दीकी के इफ्तार पार्टी की कहानी भी शुरु हुई। इस पार्टी में सभी आया करते थे। सलमान से उनकी दोस्ती का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि सलमान ने बाबा सिद्दीकी की प्रॉपर्टी किराए पर ले रखी है।

अंडरवर्ल्ड से माना जाता है कनेक्शन

एक रिपोर्ट के अनुसार, कथित तौर पर संजय दत्त का कनेक्शन भी अंडरवर्ल्ड से माना जाता है और बाबा सिद्दीकी उनके करीबी हैं तो उनके दाऊद और जी कंपनी से भी जुड़े होने के कयास लगाये जाते रहे हैं। बाबा सिद्दीकी सिर्फ नेता ही नहीं थे बल्कि बी-टाउन में उन्होनें अपनी ऐसी पीठ बनायी थी कि वो कुछ न भी हों, तब भी वो बहुत बड़े हैं। उनका बुलावा मानों पत्थर की लकीर और हर कोई सेलेब्रिटिज का जाना लगभग तय होता है।

Share This Article