सोशल मीडिया में ‘All Eyes on Rafah’ ट्रेंड कर रहा है। ऐसे में ये नारा क्यों छाया हुआ है और इसका मतलब क्या है और ये कहां से क्यों शुरु हुआ? ये सवाल हर किसी के मन में है। दरअसल, इजरायल और गाजा के बीच जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। इस जंग में कई लोग मारे गए हैं। हमास ने इजरायल पर एयर स्ट्राइक की थी जिसकी जवाबी कार्यवाही में इजराइल ने रफाह शहर पर हमला किया।
शरणार्थी टेंट में किया हमला, 45 की मौत
ये हमला इजरायल ने 27 मई को रफाह के उत्तर-पश्चिम में एक ‘सुरक्षित क्षेत्र’ ताल अस-सुल्तान में कम से कम 8 मिसाइलों से किया था। ये वही जगह थी जहां पर 15 लाख से ज्यादा लोगों ने जंग के कारण शरण ली और वे सभी लोग इस जगह पर खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे थे, लेकिन हमले की वजह से शरणार्थी टेंट में आग लग गई और कई बच्चों समेत 45 लोग मारे गए। जिनमें बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल थे।
पूरी दुनिया अब इजरायल से नाराज
ये वही कैंप है जो आपको “All Eyes on Rafah” के पोस्टर में दिख रहे हैं। हालांकि ये वास्तविक तस्वीर नहीं है बल्कि इसे AI से बनाया गया है लेकिन राहत कैंप में किए गए हमले से पुरी दुनिया अब इजरायल से नाराज हो गई है और फिलिस्तीन के समर्थन में आ गई है।
कैसे हुई “All Eyes on Rafah” की शुरुआत?
“All Eyes on Rafah” एक कैम्पेन है जिसकी शुरुआत वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के डॉक्टर रिक पीपरकोर्न के भाषण के बाद हुई…….क्योंकि जब इजरायल ने रफाह को खाली करने का आदेश दिया तब डॉक्टर रिक पीपरकोर्न ने कहा था “All Eyes are on Rafah”
ऐसे में रफाह शहर जहां 15 लाख से भी ज्यादा लोगों ने जंग के कारण शरण ली है उस शहर को एकदम से खाली करवाने का आदेश देना और बाद में एयर स्ट्राइक कर देना अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बन गया है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रफाह को मिला सपोर्ट
वहीं अह इस हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रफाह को सपोर्ट मिल रहा है और “All Eyes on Rafah” ट्रेंड कर रहा है। यह ट्रेंड एक तरीके से लोगों को यह बताने का भी तरीका है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब गाजा की हालत को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। पूरी दुनिया यह देख रही है कि गाजा के साथ क्या हो रहा है।
ट्विटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक, स्नैपचैट से लेकर वॉट्सएप तक हर प्लेटफॉर्म पर “All Eyes on Rafah ” ट्रेंड कर रहा है। भारतीय सेलेब्स प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान समेत कई सेलेब्रिटी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर गाजा से जुड़ी पोस्ट शेयर की। धीरे-धीरे और भी लोग इस मुहिम से जुड़ रहे हैं।