National : शंभू बॉर्डर पहुंचते ही क्यों दुखी हुई विनेश फोगाट? सरकार से कहा, वादे पूरे करो - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

शंभू बॉर्डर पहुंचते ही क्यों दुखी हुई विनेश फोगाट? सरकार से कहा, वादे पूरे करो

Renu Upreti
2 Min Read
Why did Vinesh Phogat feel sad as soon as she reached Shambhu border? Told the government to fulfill its promises

किसान आंदोलन के 200 दिन पूरे हो गए हैं। इस खास मौके पर पहलवान विनेश फोगाट शंभू बॉर्डर पर किसानों के विरोध स्थल पर पहुंची। उन्होनें कहा, 200 दिन हो गए हैं जब से वे यहां बैठे हैं। यह देखकर दुख होता है। वे सभी इस देश के नागरिक हैं। किसान देश को चलाते हैं। उनके बिना कुछ भी संभव नहीं है, एथलीट भी नहीं। अगर वे हमें खाना नहीं खिलाएंगे तो हम प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाएंगे।

विनेश ने कहा कि मैं सरकार से आग्रह करती हूं कि उन्हें सुनना चाहिए। उन्होनें पिछल बार अपनी गलती स्वीकार की थी। उन्हें अपने वादे पूरे करने चाहिए। अगर लोग इस तरह सड़कों पर बैठे रहेंगे तो देश आगे नहीं बढ़ेगा।

मैं सिर्फ किसानों के मुद्दे पर बात करूंगी

इसी के साथ विनेश ने कहा कि आज मैं सिर्फ किसानों के मुद्दे पर बात करूंगी राजनीति पर कोई बात नहीं होगी। मैं भी किसान परिवार से हूं। मुझे पता है किसानों को क्या दिक्कत होती है। खिलाड़ी होने से पहले मैंने भी खेत में काम किया है। मुझे पता है कि मेरी मां ने कैसे हमें पाला है। अगर किसान खाना नहीं देंगे तो खिलाड़ियों को भी खाने को क्या मिलेगा। कांग्रेस के टिकट देने पर कहा आज कोई राजनीतिक बयान नहीं। सरकार को बड़ा दिल दिखाना चाहिए और बातचीत करनी चाहिए।

Share This Article