National : इस देश ने आखिर क्यों लगाया X पर बैन? एलन मस्क को झटका, जानें यहां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

इस देश ने आखिर क्यों लगाया X पर बैन? एलन मस्क को झटका, जानें यहां

Renu Upreti
2 Min Read
Why did this country ban X? Shock to Elon Musk, know here

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क को बड़ा झटका लगा है। ब्राजील ने एक्स प्लेटफॉर्म को बैन कर दिया है। दरअसल ब्राजील में एक्स को अपना कानूनी प्रतिनिधि नियुक्त करना था, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। इसके बाद इस पर ब्राजील ने बैन लगा दिया है। ब्राजील के अनुसार जब तक एक्स कोर्ट के सभी आदेशों का पालन नहीं करता है और जुर्माना नहीं भरता है, तब तक इस पर पूरी तरह से बैन रहेगा।

एलन मस्क और ब्राजील के बीच विवाद जारी

बता दें कि अप्रैल से एलन मस्क और ब्राजील के बीच विवाद चल रहा है। इसी साल अप्रैल महीने में ब्राजील की अदालत ने कई सोशल मीडिया अकाउंट को बैन कर दिया था। इन पर गलत जानकारी फैलाने का आरोप था। अदालत के आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए एलन मस्क ने कहा था कि फ्री स्पीच किसी भी लोकतंत्र का आधार है। उन्होनें यह भी कहा था कि ब्राजील के जजों को जनता ने नहीं चुना है और वह राजनीतिक दबाव में आकर इसे बर्बाद कर रहे हैं।

एलन मस्क को चेतावनी

ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट के जज ने बुधवार रात एलन मस्क को चेतावनी दी थी कि अगर एक्स ब्राजील में एक प्रतिनिधि को नामित करने के उनके आदेश का पालन नहीं करता है, तो देश में एक्स को बैन कर दिया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने इसके लिए 24 घंटे की समय सीमा निर्धारित की थी। इस महीने की शुरुआत से एक्स का ब्राजील में कोई प्रतिनिधि नहीं है। जब आदेश का पालन नहीं हुआ तो सुप्रीम कोर्ट ने एक्स पर बैन लगा दिया।

कब तक जारी रहेगा बैन?

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जब तक एक्स आदेशों का पालन नहीं करता, तब तक प्लेटफॉर्म पर बैन जारी रहेगा। इसके अलावा कोर्ट ने यह भी कहा कि जो लोग या कंपनियां एक्स तक पहुंचने के लिए वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क या वीपीएन का उपयोग करते हैं, उन पर 8900 डॉलर का डेली जुर्माना लगाया जाएगा।  

Share This Article