National : सीएम केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से क्यों मांगे 7 दिन? अंतरिम जमानत बढ़ाने की याचिका दायर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सीएम केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से क्यों मांगे 7 दिन? अंतरिम जमानत बढ़ाने की याचिका दायर

Renu Upreti
1 Min Read
Why did CM Kejriwal ask for 7 days from the Supreme Court?
Why did CM Kejriwal ask for 7 days from the Supreme Court?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट के सामने एक नई याचिका दायर की है। इस याचिका में उन्होनें अपनी अंतरिम जमानत को और 7 दिनों तक बढ़ाए जाने की मांग की है। वहीं आप पार्टी ने भी दावा किया है कि जेल जाने के बाद केजरीवाल का 7 किलो वजन कम हो चुका है। इसके अलावा केजरीवाल का कीटोन लेवल भी काफी ऊंचा है। बता दें कि मुख्यमंत्री केजरीवाल दिल्ली शराब घोटाला मामले में न्यायिक हिरासत में थे। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 10 मई को लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम बेल दी थी जिसकी अवधि 1 जून को समाप्त हो जाएगी।

क्यों मांगे केजरीवाल ने 7 दिन?

आप आदमी पार्टी की मानें तो यह याचिका इसलिए दायर की गई है क्योंकि केजरीवाल को कुछ मेडिकल जांच करवानी है जो काफी जरुरी हैं। पार्टी के मुताबिक केजरीवाल की जांच मैक्स के डॉक्टरों ने की है और उन्हें गंभीर बीमारी के लक्षण हो सकते हैं। सीएम केजरीवाल को PET-CT स्कैन के साथ कई अन्य टेस्ट भी करवाने की जरुरत बताई जा रही है और यही कारण है कि सीएम केजरीवाल ने कोर्ट से 7 दिन अंतरिम बेल बढ़ाने की मांग की है।

Share This Article