Dehradun : कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने क्यों लिखा पीएम मोदी को पत्र ? पढ़िए यहां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने क्यों लिखा पीएम मोदी को पत्र ? पढ़िए यहां

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
pm modi

उत्तराखंड के वित्त एवं शहरी विकास व आवास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। पत्र के जरिए मंत्री अग्रवाल ने पीएम मोदी से प्रत्येक साल 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महापर्व की वर्षगांठ मनाने का आग्रह किया।

कैबिनेट मंत्री ने लिखा पीएम मोदी को पत्र

पत्र के जरिए मंत्री अग्रवाल ने कहा कि शताब्दियों के अभूतपूर्व धैर्य, अनगिनत बलिदान, त्याग, तपस्या की अनवरत प्रतीक्षा रामलला के आने से फलीभूत हुई। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार श्रीराम ने सम्पूर्ण भारतवर्ष को एक सूत्र में पिरोकर समरसता एवं सामन्जस्य का संदेश मानव मात्र के कल्याण के लिए दिया था।

मंत्री अग्रवाल ने कहा आज सम्पूर्ण देश में उसी समरसता के माहौल की अनुभूति हो रही है तथा ऊंच-नीच, जाति-पाति की खाईयां मिटती दिखायी दे रही हैं। कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्गरवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के भागीरथी प्रयास, संतो-महापुरूषों के आशीर्वाद के बल पर ही ये संभव हुआ है।

पत्र के जरिए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि श्रीराम मंदिर निमार्ण का जो आलौकिक दृश्य आज दृष्टिगोचर हो रहा है एवं सम्पूर्ण जनमानस जिस परमानन्द की अनुभूति करवा रहा है। जिन्हें शब्दों में वर्णन नही किया जा सकता है। सनातन संस्कृति के स्वाभिमान के प्रतीक अयोध्या धाम में निर्मित श्रीराम मंदिर, राष्ट्र मंदिर का स्थान प्राप्त करेगा, इसमें कहीं कोई संदेह नहीं है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।