6 जून से सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुचविलमोर अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं। इन दोनों के पृथ्वी में वापस आने की उम्मीद अभी भी बरकरार है। हालांकि अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अभी इसे लेकर कुछ क्लीयर नहीं किया है। माना जा रहा है कि अभी दोनों को कुछ टाइम और अंतरिक्ष में गुजारना पड़ सकता है। बता दें कि सुनीता और विलमोर स्टारलाइनर पर सवार होने वाले पहले इंसान हैं।
किस वजह से फंसे हैं दोनों
दरअसल अंतरिक्ष यान से दोनों स्टारलाइनर पर पहुंचे। जहां प्रयोगशाला के पास पहुंचने के बाद अंतरिक्ष यान में कई तकनीकी समस्याएं सामने आई। इस दौरान कई थ्रस्टर्स फेल भी हो गए। बताया जा रहा है कि प्रणोदन प्रक्रिया में हीलियम गैस का रिसाव भी होने लगा। हालांकि इंजीनियर पांच में से चार थ्रस्टर्स को ठीक करने में सफल रहे। बता दें कि स्टारलाइनर में कुल 28 थ्रस्टर्स हैं। इसके बाद भी यह धरती पर सही तरीके से डी- ऑर्बिट को लेकर आने को तैयार नहीं है।