National : नवरात्र में नॉनवेज खाकर किसे खुश कर रहे, पीएम मोदी ने तेजस्वी पर किया हमला - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

नवरात्र में नॉनवेज खाकर किसे खुश कर रहे, पीएम मोदी ने तेजस्वी पर किया हमला

Renu Upreti
2 Min Read
Tejashwi Yadav
Tejashwi Yadav

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेजस्वी यादव के मछली खाने वाले वीडियो पर हमला बोला है। पीएम मोदी ने कहा कि नवरात्र के समय इस वीडियो के दिखा दिखा कर किसको खुश कर रहे। जम्मू कश्मीर के उधमपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोगों को जनता की भावनाओं से कुछ लेना देना नहीं है। इनको लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने में मजा आता है।

पीएम मोदी ने कहा कि सावन के महीने में ये लोग एक मुलजिम के घर में जाकर मटन बनाते हैं और वीडियो डालते हैं। नवरात्र के दिनों में नॉनवेज खाने वाले वीडियो डालते हैं। जब राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया गया तो कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोगों ने इस निमंत्रण को भी ठुकरा दिया। कांग्रेस वाले राम मंदिर को चुनावी मुद्दा कहते हैं। उनके लिए यह चुनावी मुद्दा था लेकिन देश के लिए ये श्रद्धा का मुद्दा था।

मुगलिया सोच वालों को जनता उखाड़ फेकेगी

पीएम मोदी ने कहा कि इन मुगलिया सोच वालों को जनता उखाड़ फेकेगी। बता दें कि बीते दिनों तेजस्वी यादव ने हेलीकॉप्टर में मछली खाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। इस वीडियो में मुकेश सहनी भी थे।

तेजस्वी ने मछली खाने को लेकर क्या कहा?

वहीं मछली खाने को लेकर तेजस्वी ने कहा, हम जानते थे कि भाजपा वाले लोगों को मिर्ची लगेगी इसलिए हमने आईक्यू टेस्ट करने के लिए वो पोस्ट किया। वीडियो के साथ जो हमने ट्वीट किया है उसमें साफ तौर पर तारीख लिखी हुई है। भाजपा वाले पढ़ते-लिखते तो हैं नहीं। इतनी प्रमुखता से भाजपा वाले बेरोजगारी पर बोलते हैं क्या? पलायन पर बोलते हैं क्या? गरीबी पर बोलते हैं क्या? लेकिन इन सब चीजों पर कैसे कूद-कूद कर बोल रहे हैं।

Share This Article