हर साल की तरह इस बार भी बाबा सिद्दीकी ने इफ़्तार पार्टी का आयोजन किया था। 16 अप्रैल को बाबा ने इफ़्तार पार्टी दी थी। जिसमें तमाम बॉलीवुड सितारों शामिल थे। पार्टी में सलमान, इमरान हाशमी, प्रीति जिंटा, कपिल शर्मा आदि कलाकार मौजूद थे। फिल्मों से लेकर बड़े-बड़े टीवी सितारें इस पार्टी में शामिल हुए थे।
आइए जानतें है आखिर कौन है ये बाबा सिद्दीकी जिसकी पार्टी में बड़े-बड़े सितारें शामिल होते है। कौन है वो व्यक्ति जिसकी पार्टी में जाने के बाद इंडस्ट्री के चहेते दो खान सलमान और शाहरुख़ की दोस्ती हो जाती है।
पिता बांद्रा में वॉच मेकर थे
बाबा सिद्दीकी का इंडस्ट्री में बहुत नाम है। लेकिन आपको बता दें की सिद्दीकी के पिता का वॉच मेकर का काम था। सिद्दीकी भी अपने पिता के साथ काम करते थे। पढाई के समय उनकी राजनीती में दिलचस्पी बढ़ी। कड़ी मेहनत कर वो साल 1977 में एनएसयूआई मुंबई के मेंबर बनने में कामयाब हो गए। 1980 में बांद्रा युवा कांग्रेस के महासचिव और 1982 में अध्यक्ष बन गए। इसके बाद चुनाव लड़ बांद्रा वेस्ट से लगातार तीन बार एमएलए बने। साथ ही वो साल 2004 और 2008 के बीच मंत्री भी रह चुके है।
बॉलीवुड में है बाबा का नाम
बाबा का पोलिटिकल करियर तो शानदार रहा। इसके साथ ही बॉलीवुड में भी बाबा का खूब नाम है। सिद्दीकी बांद्रा से ही एमएलए बने थे। साथ ही कई बॉलीवुड हस्तियां बांद्रा में रहती है। राजनीती में कदम रखने से पहले उनकी दोस्ती संजय दत्त से हुई। संजय के बाद उनकी दोस्ती संजय के करीबी दोस्त सलमान खान से हुई। ऐसे ही उनकी पहचान बॉलीवुड सितारों से हुई। बाबा सिद्दीकी और सलमान में गहरी दोस्ती है। सलमान ने बाबा सिद्दीकी की प्रॉपर्टी किराए पर भी ली है। खबरों के मुताबिक सलमान ने बांद्रा में डुप्लेक्स अपार्टमेंट किराए पर ले रखा है। जिसके मालिक बाबा सिद्दीकी और उनके बेटे है।
दाऊद इब्राहिम से जुड़े है बाबा !
कई खबरों के मुताबिक बाबा सिद्दीकी को बॉलीवुड और अंडरवर्ल्ड का मीडियम माना जाता है। खबरों के मुताबिक संजय का नाम अंडरवर्ल्ड से जोड़ा जाता है। संजय बाबा सिद्दीकी के करीबी है तो उनके भी अंडरवर्ल्ड से जुड़े होने के अनुमान लगाए जाते रहे है। तो वहीं एक खबर और भी है जिसमें दाऊद ने जमीन के विवाद की वजह से सिद्दीकी को धमकाया भी था।
बाबा सिद्दीकी सिर्फ राजनीती से ही नहीं जुड़े है। बल्कि उनके नाम का सिक्का बॉलीवुड में भी चलता है। लोग उन्हें सम्मान और आदर दोनों देते है। जिसकी वजह से उनकी इफ़्तार पार्टी में एक बार बुलाने पर सारे सितारें पार्टी में शामिल हो जाते है।