जम्मू कश्मीर से दुखद खबर सामने आई है। यहां डोडा में आंतकियों के साथ मुठभेड़ में मंगलवार को भारतीय सेना के एक कैप्टन और 4 जवान शहीद हो गए हैं। दुर्गम इलाके और घने जंगलों के बीच तलाशी अभियान के दौरान आंतकियों ने छिपकर जवानों पर हमला किया जिसमें 4 वीर जवान शहीद हो गए। अब सेना की तरफ से सभी वीर शहीदों के नाम जारी कर दिए गए हैं।
बात दें कि डोडा में आतंकियों से लोहा लेते हुए भारतीय सेना के कैप्टन बृजेश थापा शहीद हो गए। जानकारी के मुताबिक, थापा दूसरी पीढ़ी के सेना अधिकारी थे। उनके पिता कर्नल भुवनेश थापा सेना से रिटायर हैं और बहन एक नेपाली गायिका हैं। वे सिलीगुड़ी में रहते हैं। बृजेश थापा ने साल 2019 में भारतीय सेना ज्वाइन की थी।
कौन-कौन हुआ शहीद?
कैप्टन बृजेश थापा
नायक डी राजेश
सिपाही बिजेंद्र
सिपाही अजय
भारतीय सेना ने दी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि
इस दौरान भारतीय सेना ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है। सेना ने कहा कि COAS जनरल उपेंद्र द्रिवेदी और भारतीय सेना के सभी अधिकारी उन बहादुर जवानों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं, जिन्होनें डोडा मे आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी। ताकि क्षेत्र में शांति सुनिश्चित हो सके। भारतीय सेना इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है।