National : कौन थे Baba Siddiqui? कभी बनाते थे घड़ी फिर बने राजनेता, गोली मारकर हुई हत्या, जानें उनका सफर   - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कौन थे Baba Siddiqui? कभी बनाते थे घड़ी फिर बने राजनेता, गोली मारकर हुई हत्या, जानें उनका सफर  

Renu Upreti
3 Min Read
Who was Baba Siddiqui?

एनसीपी नेता Baba Siddiqui की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। ये वारदात मुंबई के बांद्रा ईस्ट में घटित हुई। फिलहाल पुलिस ने दो शूटर को गिरफ्तार कर लिया है। कुछ ही महीने पहले बाबा सिद्दीकी एनसीपी में शामिल हुए थे। इससे पहले 48 सालों तक वो कांग्रेस में रहे। वह महाराष्ट्र के बड़े नेता माने जाते हैं। उनके संबंध सियासत से लेकर बॉलीवुड तक रहे।

कभी घड़ी बनाते थे Baba Siddiqui

जानकारी के मुताबिक कभी बाबा सिद्दीकी मुंबई में घड़ी बनाया करते थे फिर धीरे-धीरे विधायक और मंत्री तक का सफर उन्होनें तय किया। इस वक्त उनके बेटे जीशान सिद्दीकी बांद्रा ईस्ट से कांग्रेस के विधायक हैं।

छात्र नेता के रुप में की शुरुआत

बाबा सिद्दीकी ने अपने सियासी सफर का आगाज मुंबई के एक कॉलेज में छात्र नेता के रुप में किया था। इसके बाद वह दो बार म्युनिसिपल कॉरपोरेटर रहे। फिर उन्होनें कांग्रेस का हाथ थाम लिया। 1999, 2004 और 2009 में बांद्रा वेस्ट से विधायक निर्वाचित हुए। हालांकि, 2014 के विधानसभा चुनाव में उन्हें बीजेपी के आशीष शेलार ने चुनाव हरा दिया था।

कांग्रेस में अल्पसंख्यक समुदाय का प्रमुख चेहरा

बाबा सिद्दीकी मुंबई कांग्रेस में अल्पसंख्यक समुदाय का प्रमुख चेहरा थे। कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के दौरान उन्हें मंत्री भी बनाया गया था। महाराष्ट्र सरकार में वह फूड एंड सिविल स्पलाइड मंत्री का पद संभाल चुके हैं। एनसीपी में शामिल होने से पहले लगभग 48 साल वह कांग्रेस में रहे। इसलिए उनका कांग्रेस छोड़ने का फैसला सभी के लिए काफी हैरानी भरा रहा। बाबा सिद्दीकी महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (MHADA) के मुंबई डिवीजन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

इफ्तार पार्टी में आता था बॉलीवुड

इसी के साथ हर साल ईद के मौके पर बाबा सिद्दीकी के यहां होने वाली इफ्तार पार्टी चर्चा में रहती थी। इसमें टीवी-फिल्म जगत के बड़े सितारों के साथ सलमान खान, शाहरूख खान जैसे सुपरस्टार शामलि होते थे। बाबा सिद्दीकी सियासत में सक्रिय होने के साथ-साथ बिल्डर के तौर पर भी बड़ा काम करते थे।

Share This Article