Big News : सीएम 9:30 बजे करेंगे प्रेस वार्ता, कौन बनेगा उत्तराखंड का अगला सीएम,इन नामों पर चर्चा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सीएम 9:30 बजे करेंगे प्रेस वार्ता, कौन बनेगा उत्तराखंड का अगला सीएम,इन नामों पर चर्चा

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Big news from Uttarakhand BJP

Big news from Uttarakhand BJP

उत्तराखंड की सबसे बड़ी खबर है। जी हां बता दें कि खबर है कि सीएम तीरथ सिंह रावत ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। वहीं उन्होंने राज्यपाल से मिलने के लिए समय मांगा है। हालांकि राज्यपाल नैनीताल में है। इस वजह से राज्यपाल से सीएम कल ही मिल पाएंगी। वहीं इसी के साथ अब कल शाम विधायक दल की बैठक है जिसमें नए सीएम के नाम का चयन होगा। इन नामों में सबसे पहले आगे नाम सतपाल महाराज, धन सिंह रावत और बिशन सिंह चुफाल का है। इसी के साथ पुष्कर धामी का नाम भी आगे चल रहा है जो उत्तराखंड का अगला सीएम बन सकते हैं लेकिन इसका फैसला कल होने वाली बैठक में ही पता चल पाएगा।

वह इस बीच खबर है कि सीएम तीरथ सिंह रावत 9:30 बजे प्रेस वार्ता करेंगे और मीडिया समय जनता को अपने इस्तीफे के बारे में जानकारी देंगे। इसी के साथ क्या कुछ सीएम कहते हैं इसका पता 9:30 बजे ही चल पाएगा।

इसके अलावा राज्य में जारी सियासी उठापटक के बीच केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर कल सुबह दून पहुंच रहे हैं। शनिवार शाम को विधानमंडल दल की बैठक है. पार्टी संगठन ने विधायकों को संपर्क करना शुरू कर दिया है. बीजेपी के सभी विधायक देहरादून पहुंचेंगे.

Share This Article