National : कौन है नया चेहरा मुकेश अहलावत? जिन्हें दिल्ली में आतिशी की कैबिनेट में मिली जगह, जानें यहां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कौन है नया चेहरा मुकेश अहलावत? जिन्हें दिल्ली में आतिशी की कैबिनेट में मिली जगह, जानें यहां

Renu Upreti
1 Min Read
Who is the new face Mukesh Ahlawat? Who got place in Atishi's cabinet in Delhi

आप आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के रुप में शपथ ग्रहण कर ली है। उनके साथ 5 मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण की है। इन पांच मंत्रियों में से गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज और इमरान हुसैन पुराने चेहरे हैं। कैबिनेट में नए चेहरे के रुप में सुल्तानपुर के विधायक मुकेश कुमार अहलावत को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है।

कौन है मुकेश अहलावत?

बता दें कि मुकेश अहलावत को कैबिनेट में एक दलित चेहरे के रुप में जगह दी गई है। हालांकि दलित चेहरे के रुप में रवि और कुलदीप कुमार का नाम भी रेस में था। लेकिन उनकी जगह पहली बार विधायक मुकेश को तवज्जो दी गई है। मुकेश ने साल 2020 में आम आदमी पार्टी के टिकट पर सुल्तानपुर माजरा से पहली बार दिल्ली चुनाव लड़ा था। उन्होनें 48,042 वोटों से यह चुनाव जीत लिया था।

Share This Article