National : कौन हैं नाव्या हरिदास? वायनाड में देंगी कांग्रेस की प्रियंका गांधी को टक्कर, जानें यहां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कौन हैं नाव्या हरिदास? वायनाड में देंगी कांग्रेस की प्रियंका गांधी को टक्कर, जानें यहां

Renu Upreti
2 Min Read
Who is Navya Haridas? Congress will give competition to Priyanka Gandhi in Wayanad

बीजेपी ने शनिवार को नाव्या हरिदास को केरल के वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया है। इस सीट से कांग्रेस नेता और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से उनका मुकाबला होने की संभावना है। बता दें कि इस सीट से पहले ही भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने वरिष्ठ नेता सत्यन मोकेरी को लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट का उम्मीदवार घोषित किया है।

दरअसल, लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने वायनाड और रायबरेली दोनों ही सीट से चुनाव लड़ा था। उन्होनें दोनों सीटों पर जीत हासिल की। उसके बाद उन्होनें वायनाड से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफा देने के बाद यह लोकसभा सीट रिक्त हुई थी। अब इस सीट पर चुनाव आयोग ने 11 नवंबर को मतदान कराने का ऐलान किया है। 23 नवंबर को रिजल्ट का ऐलान होगा।

बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश महासचिव हैं नाव्या

ऐसे में वायनाड सीट से बीजेपी ने नाव्या हरिदास को उम्मीदवार बनाया है। नाव्या हरिदास बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश महासचिव हैं। वह कोझिकोड निगम में दो बार पार्षद निर्वाचित हुई हैं और कोझिकोड नगर निगम में बीजेपी संसदीय दल की नेता भी हैं। वह 2021 विधानसभा चुनाव में कोझिकोड दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से एनडीए की उम्मीदवार थी। उन्हें हार का सामना करना पड़ा था और वह तीसरे नंबर पर थी।

मैकेनिकल इंजीनियर है नाव्या हरिदास

बता दें कि नाव्या हरिदास मैकेनिकल इंजीनियर हैं। उन्होनें साल 2007 मं केएमसीटी इंजीनियरिंग कॉलेज, कालीकट विश्वविद्यालय से बीटेक की डिग्री हासलि की है। उनके पति शोभिन श्याम है।

कांग्रेस ने कुछ विकास नहीं किया- नाव्या

बीजेपी के ओर से चुनाव लड़ रही नाव्या हरिदास का कहना है कि कांग्रेस ने वायनाड के लिए कुछ भी विकास नहीं किया है। ऐसे में वो पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही हैं। उन्होनें विश्वास जताया कि वायनाड की जनता उन्हें निर्वाचित करेगी। उन्होनं कहा कि वह वायनाड के लोगों की समस्या का समाधान करने की कोशिश करेंगी और निर्वाचित होने पर संसद में उनके मुद्दों को उठाएंगी।

Share This Article