National : कौन है मोहन मांझी? ओडिशा में बनेंगे अगले सीएम, जानें उनके बारे में - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कौन है मोहन मांझी? ओडिशा में बनेंगे अगले सीएम, जानें उनके बारे में

Renu Upreti
2 Min Read
Who is Mohan Manjhi?
Who is Mohan Manjhi?

ओडिशा में नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो गया है। बीजेपी ने नए मुख्यमंत्री के रुप में मोहन चरण माझी को ओडिशा के नए सीएम के रुप में चुना है। बीजेपी आलाकमान की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भूपेंद्र यादव को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था। मंगलवार को हुई भाजपा विधायक दलकी बैठक के बाद मोहन चरण माझी के नाम को मंजूरी दी गई है। पार्टी ने कणकवर्धन सिंह देव को राज्य का डिप्टी सीएम बनाया है। इसके साथ ही प्रवती पारीदा के रुप में राज्य का डिप्टी सीएम बनाया गया है।

पहली बार ओडिशा मे बीजेपी की सरकार

बता दें कि ओडिशा में कल पहली बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। keonjhar सीट से मोहन चरण मांझी विधायक चुने गए हैं। उन्होनें इस सीट पर बीजू जनता दल की मीना मांझी को हराया। मोहन चरण मांझी को 87,815 वोट मिले जबकि मीना मांझी को 76,238 वोट हासिल हुए और मोहन मांझी ने 11,577 वोटों से जीत दर्ज की।

चार बार के विधायक हैं मोहन मांझी

बता दें कि मोहन चरण मांझी चार बार के विधायक हैं। वह आदिवासी समुदाय से आते हैं। भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता और देश के डिफेंस मंत्री राजनाथ सिंह और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में मोहन चरण मांझी को विधायक दल का नेता चुना गया । मोहन चरण मांझी की सरकार में केवी सिंह देव और प्रवती परिदा उप मुख्यमंत्री होंगे।

Share This Article