National : कौन है Maithili Thakur? पीएम मोदी ने दिया सम्मान, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड को किया बॉयकॉट, जानें कहानी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कौन है Maithili Thakur? पीएम मोदी ने दिया सम्मान, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड को किया बॉयकॉट, जानें कहानी

Renu Upreti
2 Min Read
maithili-thakur
maithili-thakur

Maithili Thakur को बीते दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने महिला दिवस के खास मौके पर कल्चरल एंबेसडर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से सम्मानित किया है। मैथिली को ये अवॉर्ड कई भाषाओं में गानों की प्रस्तुति के लिए दिया गया है। आइये जानते हैं कौन है मैथिली ठाकुर।

बिहार के मधुबनी की निवासी है Maithili Thakur

मैथिली ठाकुर किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उन्हें उनकी बेहतरीन गायिकी के लिए जाना जाता है। उनकी गायिको को लोग काफी पसंद करते हैं। बिहार के मधुबनी की रहने वाली मैथिली ठाकुर महज 24 साल की उम्र में देश-विदेशों में पॉपुलर है। वो ज्यादातर भक्ति गाने गाती है।

bihar
Maithili Thakur

सिंगिंग रिएलिटी शो से की करियर की शुरुआत

25 जुलाई, 2000 को जन्मीं मैथिली ठाकुर ने अपने करियर में बड़ी सफलता हासिल की है। उन्होनें अपने करियर की शुरुआत सिंगिंग रिएलिटी शो से की थी। उनका पहला टीवी रियलिटी शो राइजिंग स्टार इंडिया था, जिसे 2017 में ऑनएयर किया गया था। यहां अपनी गायिकी से मैथिली ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मैथिली को ट्रेजिशनल गानों की प्रस्तुति ने एक अलग पहचान दी है। आज मैथिली की नेट वर्थ करोड़ों में है।

लोक गीत और भजन के लिए पॉपुलर है मैथिली

मैथिली ठाकुर को लोक गीत और भजन गीतों के लिए जाना जाता है। उन्होनें  पारिवारिक लोक गीतों के साथ-साथ ट्रैक्स भी गाए हैं। अगर उनके फेमस गीतों की बात की जाए तो इसमें माई री माई, रंगबती और छठ पूजा गीत शामिल है। मैथिली ठाकुर संगीत के बैकग्राउंड वाले परिवार से ताल्लुक रखती हैं।

bihar

बॉलीवुड को पूरी तरह से किया बॉयकॉट

मैथिली ठाकुर अभी बॉलीवुड के गाने नहीं गाती है। उन्होनें बॉलीवुड को पूरी तरह से बॉयकॉट करने का ऐलान किया है। दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उन्होनें फिल्म इंडस्ट्री को पूरी तरह से बॉयकॉट कर दिया। मैथिली ने कहा था कि वो अब किसी भी फिल्म के लिए गाने नहीं गाएंगी।

bihar
Share This Article