Entertainment : Who Is Elvish Yadav: कौन है एल्विश यादव? कैसे हुए फेमस? जानिए Net Worth - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Who is Elvish Yadav: कौन है एल्विश यादव? कैसे हुए फेमस? जानिए Net worth

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
who is elvish yadav net worth

Who is Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी 2 विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव काफी चर्चित सेलेब्रटी है। सोशल मीडिया सेंसेशन एल्विश यादव ने पहले यूट्यूब पर विडियो बनाकर लोगों का दिल जीता।

उसके बाद सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी 2 में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर शो जीता और इतिहास रच दिया था। आज वो किसी पहचान के मोहताज नहीं है। लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले एल्विश यादव को इस आटिकल में थोड़ा करीब से जानते है । Who is Elvish Yadav? और Elvish Yadav Net worth कितनी है तो चलिए हम आपको बताते है।

फेमस यूट्यूबर हैं एल्विश यादव (Who is Elvish Yadav)

गुरुग्राम में 4 सितंबर 1997 को जन्मे एल्विश यादव एक फेमस यूट्यूबर हैं। सोशल मीडिया सेंसेशन एल्विश यादव एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक यूट्यूबर है। उनके यूट्यूब पर तीन चैनल है। साल 2016 में उन्होंने यूट्यूब पर अपने सफर की शुरुआत की थी। जहा से फैंस उनके साथ जुड़ते चले गए।

उनके फैंस अपने आप को elvish army कहते है। 24 साल के एल्विश ने यूट्यूब पर विडियोज बनाकर लोगों के दिल में जगह बनाई। जिसके बाद बिग बॉस ओटीटी 2 में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली और शो जीतकर अपनी फैन फॉलोइंग को दुगना कर लिया । पहले से ही मशहूर एल्विश यादव की बिग बॉस के बाद फैन फॉलोइंग में  चार चांद लग गए। उनके फैंस की संख्या में इजाफा हो गया।

रोस्ट वीडियोस बना कर हुए फेमस

एल्विश यादव की फैंस को हरियाणवी अंदाज में रोस्टिंग खूब पसंद आती है। इसी स्टाइल के लिए वो फैंस के बीच काफी फेमस है। अपने यूट्यूब चैनल पर वो फेमस लोगों को रोस्ट करते है। साथ ही वो शार्ट वीडियोस और व्लॉगस भी बनाते है। एल्विश लोगों के बीच काफी फेमस है।

Elvish Yadav Net worth

वो यूट्यूब पर अपनी वीडियोस से एक महीने में करीब 10 लाख रूपए की कमाई करते है। elvish yadav net worth करीब 2 करोड़ रुपये है। इसके अलावा उन्होंने कई बिज़नेस में इन्वेस्ट किया हुआ है। जहा से उन्हें अच्छी खासी कमाई होती है। यूट्यूबर  लग्जरी लाइफ जीते है। उनके इंस्टाग्राम पर 13 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स है।

लग्जरी लाइफ के शौक़ीन है Elvish Yadav

अपनी मेहनत की कमाई से उन्होंने एक क्लोदिंग ब्रांड भी ओपन किया है। साथ ही उनका एक NGO भी है। एल्विश लक्ज़री लाइफस्टाइल के शौक़ीन है। उनके पास एक से बढ़कर एक महंगी कार है। उनके पास पोर्शे 718 बॉक्सटर भी है। जिसकी कीमत करीब 1.70 करोड़ है। गाड़ियों के साथ उन्होंने कई प्रॉपर्टीज भी खरीदी है।

Share This Article