National : कौन है Suchana Seth? AI एक्सपर्ट ने क्यों की अपने बेटे की हत्या? वजह जान रह जाएंगे हैरान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कौन है Suchana Seth? AI एक्सपर्ट ने क्यों की अपने बेटे की हत्या? वजह जान रह जाएंगे हैरान

Renu Upreti
4 Min Read
Suchana Seth
Suchana Seth

क्या कोई मां अपने बेटे को मार सकती है? जबाव नहीं होगा, लेकिन एक मां ने अपने ही बेटे को मौत के घाट उतार दिया है। ये मां और कोई नहीं बल्कि एक कामयाब CEO Suchana Seth है। सूचना सेठ को अपने बेटे की हत्या करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है। सूचना सेठ पर आरोप लगा है कि उसने गोवा में अपने चार साल के बेटे को मार डाला। वह उसके शव को एक बैग में रखकर कैब से भाग रही थीं। इसी बीच पुलिस ने उन्हें कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में पकड़ लिया। रिपोर्ट के अनुसार, सूचना सेठ का अपने पति से तलाक हो चुका है। पति से अलग होने के बाद वे अपने बेटे के साथ रह रहीं थीं। लेकिन अपने ही बेटे को मार देने की वजह को जिसने भी सुना वह सन्न रह गया।

क्यों की अपने बेटे की हत्या?

दरअसल, Suchana Seth की शादी साल 2010 में हुई थी। सूचना पश्चिम बंगाल की रहने वाली है। उसका पति केरल का रहने वाला है। 2019 में दोनों का एक बेटा हुआ। 2020 में पति और पत्नी के बीच विवाद हुआ तो मामला कोर्ट जा पहुंचा। फिर दोनों के बीच तलाक हो गया। लेकिन कोर्ट ने आदेश दिया कि पिता अपने बच्चे से हर रविवार को मिल सकते हैं। बस यही बात सूचना को रास न आई। वह इस कारण तनाव में रहने लगी। वह नहीं चाहती थी कि उसका पति उसके बेटे से मिले।

AI एक्सपर्ट

SUCHANA SETH का खतरनाक प्लान

इसके बाद वो अपने बेटे को पति से दूर रखने के लिए कई उपाय ढूंढने लगी। जिसके बाद उसने एक प्लान बनाया और वो अपने बेटे को लेकर गोवा पहुंची। कैंडोलिम इलाके में एक होटल बुक किया। इसी होटल में दोनों ठहरे फिर उसने धारदार हथियार से बेटे को मार डाला। बेटा सिर्फ चार साल का था। बेटे के शव को सूचना ने एक बैग में डाला। होटल के कमरे को साफ किया ताकि किसी को शक न हो कि यहां क्या हुआ है। इसके बाद वह होटल से चेक-आउट करके जाने लगी। जब होटल स्टाफ ने पूछा कि आपका बेटा कहां है तो बिना झिझक के उसने कहा कि मैंने बेटे को भेज दिया है। इस जवाब से होटल वालों को शक हुआ, लेकिन तब तक सूचना टैक्सी लेकर चली गई थी। वहीं जब होटल वालों ने कमरे में जाकर देखा तो वहां उन्हें खून के कुछ धब्बे दिखे जिसके बाद होटल मैनेजर ने फोन कर तुरंत पुलिस को जानकारी दी।

पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

सूचना मिलने के बाद गोवा पुलिस एक्टिव हो गई और उन्होनें जिस गाड़ी में सूचना जा रही थी उसके ड्राइवर का नंबर निकालकर उसे फोन कर कहा कि मैडम को नजदीकी पुलिस स्टेशन ले आओ और इस बारे में मैडम को मत बताना। जिसके बाद ड्राइवर ने ऐसा ही किया। उसने नजदीकी पुलिस स्टेशन में महिला को उतारा। जहां महिला को पुलिस ने पकड़ लिया। बाद में गोवा पुलिस ने चित्रदुर्ग पहुंचकर महिला को गिरफ्तार किया।

AI एक्सपर्ट

Who is Suchana Seth

बता दें कि सूचना सेठ एक कामयाब CEO, टेक्नो और एक कामयाब आंत्रप्रन्योर है। वह एक AI एथिक्स एक्सपर्ट और डेटा साइंटिस्ट है। वह द माइंडफुल एआई लैब कंपनी की फाउंडर है। इसी के साथ सूचना सेठ AI एथिक्स सूची में 100 प्रतिभाशाली महिलाओं में शामिल थीं। फिलहाल सूचना को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस मामले की कार्रवाई कर रही है।   

Share This Article