Big News : हादसे के बाद सबसे पहले इन्होंने की ऋषभ पंत की मदद, ऐसा था मंजर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हादसे के बाद सबसे पहले इन्होंने की ऋषभ पंत की मदद, ऐसा था मंजर

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
rishabh pant after accident

rishabh pant after accidentक्रिकेटर ऋषभ पंत की कार शुक्रवार की सुबह हादसे का शिकार हो गई। हादसा तकरीबन सुबह साढ़े पांच बजे हुआ।

इस हादसे के वक्त ऋषभ पंत अपनी मर्सिडीज कार को खुद ही ड्राइव कर रहे थे। वो कार में अकेले थे। सीसीटीवी में दिख रहा है कि तकरीबन साढ़े पांच बजे दिल्ली से रुड़की मार्ग पर नारसन बार्डर पर उनकी कार रोड डिवाइडर को तोड़ते हुए रांग साइड में जाकर टकरा जाती है।

इस हादसे के बाद ऋषभ पंत खुद ही कार से निकल कर बाहर आए और डिवाइडर के स्पेस पर लेट गए। बताया जा रहा है कि ऋषभ जिस समय कार की विंड स्क्रीन को तोड़कर बाहर निकले उस समय कार में आग लग गई थी और उनके कपड़ों भी आग की चपेट में आ गए थे।

उन्होंने खुद ही अपने कपड़ों को अपने शरीर से हटाया और नंगे बदन ही रोड डिवाइडर पर आकर लेट गए।

ऋषभ पंत की कार जिस समय दुर्घटना ग्रस्त हुई उस समय उनकी कार से कुछ ही दूरी पर हरियाणा रोडवेज की बस आ रही थी। सबसे पहले इसी बस के लोगों ने हादसा देखा। इसके बाद बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने ऋषभ पंत को सहारा दिया और उन्हें ओढ़ने के लिए कंबल दिया। पुलिस के मुताबिक ऋषभ के लिए 112 पर एंबुलेंस की कॉल भी हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर ने की। हादसे की सूचना भी इन्ही लोगों ने पुलिस को दी।

बताया जा रहा है कि पहले हरियाणा रोडवेज के बस चालक और परिचालक एकबारगी उन्हें अंधेरे में पहचान नहीं पाए। ऐसे में ऋषभ पंत ने उन्हे खुद ही अपना परिचय दिया।

मदद बनी निर्णायक, तुरंत मिला इलाज

हरियाणा रोडवेज के बस चालक और परिचालक और बस में सवार अन्य लोगों की मदद ऋषभ पंत के लिए काफी मददगार साबित हुई। न सिर्फ ऋषभ को समय पर इलाज मिल गया बल्कि संकट के समय उन्हें मददगार भी मिल गए।

ऋषभ पंत के साथ हुए हादसे का सीसीटीवी फुटेज देख कर साफतौर पर समझा जा सकता है कि ये हादसा कितना भयावह था। ऋषभ पंत की कार इस हादसे बाद पूरी तरह जलकर राख हो गई।

TAGGED:
Share This Article