National : कौन बना JDU का कार्यकारी अध्यक्ष? जानिए सीएम नीतिश कुमार ने किसे चुना - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कौन बना JDU का कार्यकारी अध्यक्ष? जानिए सीएम नीतिश कुमार ने किसे चुना

Renu Upreti
1 Min Read
Who became the working president of JDU?
Who became the working president of JDU?

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जनता दल के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। इस बैठक में बिहार के सीएम नीतिश कुमार सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष का ऐलान किया गया है।  मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने संजय झा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है।

बैठक में हुई जरुरी चर्चा

वहीं जानकारी सामने आई है कि बैठक में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले या स्पेशन पैकेज मिले इसको लेकर मंथन किया गया है। इस मसले को लेकर केंद्र सरकार के सामने जेडीयू मजबूती से अपना पक्ष रखकर मांग करेगी। राष्ट्रीय कार्यकारिणी में इस प्रस्ताव पर मुहर लग गई है।

नीतिश कुमार के नेतृत्व में लड़ेंगे 2025 का चुनाव

वहीं बैठक में झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ने का भी पार्टी ने फैसला किया है। इस बैठक में लोकसभा चुनाव की समीक्षा और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई है। 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव नीतिश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। ये पार्टी की ओर से साफ मैसेज है। झारखंड के निर्दलीय विधायक सरयू राम समेत कुछ अन्य नेताओं को पार्टी में शामिल करने की मांग की है।

Share This Article