Highlight : उत्तराखंड: जहां बननी थी पुलिस चौकी, लोगों ने स्थापित कर दी इनकी मूर्ति - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: जहां बननी थी पुलिस चौकी, लोगों ने स्थापित कर दी इनकी मूर्ति

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
cm pushkar singh dhami

cm pushkar singh dhami

गदरपुर: ऊधमसिंह नगर के गदरपुर क्षेत्र के कुआं खेड़ा गांव में पुलिस चौकी के नाम दर्ज हो चुकी भूमि पर ग्रामीणों ने बजरंगबली की मूर्ति स्थापित कर पूजा-अर्चना शुरू कर दी है। जिस जगह पर बजरंगबली की मूर्ति स्थापित की गई है, वह स्थल विवादित है। विवाद के कारण वहां पुलिस चौकी के लिए जमीन आवंटित कर दी गई, जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया।

मौके पर यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष किशोर हालदार ने कहा के यहां पर ग्रामीणों का हटाए जाने की तैयारी है, जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने यहां पर मूर्ति की स्थापना कर पूजा अर्चना शुरू कर दी है।

युवा समाजिक कार्यकर्ता विश्वनाथ शाह ने कहा यह पूजा स्थल ग्रामीणों का है, जहां लंबे समय से ग्रामीण पूजा कर रहे हैं। लेकिन कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के दबाव के चलते यह भूमि पुलिस चौकी के नाम दर्ज कर दी गई है। इसको लेकर ग्रामीणों को भी नहीं पूछा गया। ग्रामीण लगातार विरोध कर रहे हैं।

Share This Article