Bangladesh में तख्तापलट के बाद भी हिंसा और अशांति फैली हुई है। पीएम पद से इस्तीफा देने के बाद शेख हसीना भारत पहुंची है। अभी वे हिंडन एयरबेस के गेस्ट हाउस में ठहरी हुई हैं। उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है। जानकारी मिल रही है कि फिलहाल वो कुछ दिन और भारत में रह सकती हैं। हालांकि, वो हिंडन एयरबेस से बाहर नहीं आएंगी। वहीं शेख हसीना के साथ कुछ रिश्तेदार आए थे वो लंदन रवाना हो चुके हैं। हालांकि शेख हसीना कहां जाएंगी इसका फैसला वो खुद लेंगी।
अमेरिका ने शेख हसीना का वीजा किया रद्द
अमेरिका ने शेख हसीना का वीजा का रद्द कर दिया है। यानी की वो अब यूएस की यात्रा नहीं कर पाएगी। माना जा रहा है कि अपने कार्यकाल के दौरान बांग्लादेश और अमेरिका के बीच संबंध अच्छे नहीं थे, जिसके कारण अब उनको परेशाना का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि हसीना ने अमेरिका को बेस बनाने के लिए आइलैंड देने से भी इंकार कर दिया था।
अस्थिर हालात पर भारत सरकार ने जताई चिंता
भारत सरकार ने बांग्लादेश की अस्थिर हालात पर चिंता जताई है। साथ ही पड़ोसी देश की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। मंगलवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा में कहा कि बांग्लादेश के साथ भारत के दशकों से गहरे संबंध हैं. वहां के हालात से यहां भी चिंता उत्पन्न हुई है।
ब्रिटेन के विदेश मंत्री का बयान
बांग्लादेश के हालात पर ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी का भी बयान सामने आया है। उन्होनें कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में बांग्लादेश ने भारी हिंसा और जान-माल की हानि देखी है। संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व में वहां के लोग घटनाओं की पूर्ण और स्वतंत्र जांच के हकदार हैं।