दिल्ली के सीएम केजरीवाल कल जेल से जमानत मिलने पर बाहर आ गए हैं। उनकी रिहाई की खुशी में आम आदमी पार्टी के समर्थकों ने जमकर ढोल- नगाड़े बजाए और आतिशबाजी की। अब यही आतिशबाजी दिल्ली सरकार पर भारी पड़ गई है। क्योंकि हाल ही में दिल्ली सरकार ने पटाखों पर बैन लगाने का आदेश जारी किया था। इसके चलते अब केजरीवाल की रिहाई पर आतिशबाजी करने वाले आप समर्थकों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
बीजेपी ने लिया आप को निशाने पर
ये आतिशबाजी केजरीवाल के तिहाड़ से निकलने के बाद उनके समर्थकों ने उनके आवास तक पूरे रास्ते की। जिसे लेकर अब बीजेपी ने दिल्ली के सरकार के मंत्री गोपाल राय को निशाने पर लिया। बीजेपी ने सवाल पूछे कि अगर उनमें हिम्मत है तो दिवाली पर राष्ट्रीय राजधानी में पटाखे फोड़ने लगा बैन हटाया जाए।
गौरतलब है कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल की जेल से रिहाई के बाद आतिशबाजी को लेकर दिल्ली बीजेपी मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने कहा था कि तीन दिन पहले मंत्री गोपाल राय ने पटाखे फोड़ने पर बैन लगाया था। ये पटाखे खास हैं शायद उनमें से ऑक्सीजन नाइट्रोजन निकल रही है।
केजरीवाल के चेले कहां से ला रहे पटाखे?
बीजेपी मीडिया प्रभारी प्रवीण शंकर ने एक्स पर लिखा था कि दिवाली पटाखों को दिल्ली के प्रदूषण का दोषी बता कर प्रतिबंध लगाने वाले गोपाल राय बताएं। यह अरविंद केजरीवाल के चेले चपाटे कहां से ला कर चला रहे हैं? क्या आम आदमी पार्टी के पटाखों से प्रदूषण नहीं होता।
क्या पॉल्यूशन नहीं हो रहा?
वहीं इसे लेकर फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा ने कड़ी आलोचना की और कहा कि हम लोग अपने त्योहार पर पटाखे नहीं चला सकते। उन्होनें कहा कि चाहे वो दिवाली हो, गुरुपर्व हो, मगर मुख्यमंत्री के जमानत पर बाहर आने पर खुलेआम पटाखे चलाने पर पॉल्यूशन क्या नहीं हो रहा?