Uttarakhand : UK Board Result : उत्तराखंड बोर्ड के नतीजे कब घोषित होंगे? - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

UK Board Result : उत्तराखंड बोर्ड के नतीजे कब घोषित होंगे?

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
uk board1

उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं आज यानी 21 फरवरी से शुरू हो गई है. ये परीक्षाएं 11 मार्च तक चलेंगी. शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सभी छात्रों को शुबकामनाएं दी है. उन्होंने घोषणा की कि बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे अप्रैल तक घोषित किए जाएंगे.

उत्तराखंड बोर्ड के नतीजे कब घोषित होंगे? (When will UK Board Result be declared)

शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने घोषणा की है कि बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे इस बार 20 अप्रैल 2025 को घोषित किए जाएंगे. शिक्षा मंत्री ने छात्रों को राहत देते हुए कहा कि जो परीक्षार्थी एक या दो विषयों में फेल होंगे, उन्हें इस साल दोबारा परीक्षा देने का मौका मिलेगा. जिससे बच्चों का साल बर्बाद नहीं होगा.

परीक्षा केंद्रों के बाहर लागू रहेगी धारा 163

मंत्री ने कहा परीक्षा को नक़ल विहीन बनाने के सख्त इंतजाम किए गए है. बता दें इस बार परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए धारा 163 लागू की गई है, साथ ही 100 मीटर की परिधि में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इस साल दो लाख 23 हजार 387 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. इनमें 10वीं के 1,13,688 और 12वीं के 1,09,699 छात्र पंजीकृत हैं.

टॉपर्स को शैक्षिक भ्रमण पर भेजने के लिए तैयार हो रहा रोडमैप

शैक्षिक भ्रमण पर प्रदेश में इस बार कुल 1, 245 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 165 संवेदनशील और 5 अति संवेदनशील केंद्र शामिल हैं. इसके अलावा 49 एकल केंद्र और 1,196 मिश्रित केंद्र बनाए गए हैं. इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस बार ब्लॉक से 5 से 10 टॉपर्स छात्र-छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण पर भेजा जाएगा. जिसका रोडमैप तैयार किया जा रहा है.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।