Entertainment : Orry की शादी, सेब्रिटीज को नहीं मिलेगा न्यौता, ये खास मेहमान ही होंगे शामिल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Orry की शादी, सेब्रिटीज को नहीं मिलेगा न्यौता, ये खास मेहमान ही होंगे शामिल

Renu Upreti
2 Min Read
When will Orry get married?
When will Orry get married?

Orry उर्फ ओरहान अवात्रामणि को आज कौन नहीं जानता। पूरी दुनिया में ओरी के चर्चे हैं। सिर्फ सेलीब्रिटीज के साथ फोटोज खिंचवा कर सेल्फी लेकर ओरी ने आज पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना ली है। आज ओरी इतने फेमस हो गए हैं कि उनके लाखों में फैंस है। ऐसे में उनके फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। ओरी ने अपनी शादी को लेकर एक शॉकिंग खुलासा किया है।

दरअसल, ओरी भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के पॉडकास्ट शो में हिस्सा लेने के लिए गए थे। इस शो में भारती और हर्ष ने कई मजेदार सवाल ओरी से पूछे। सभी सवालों का ओरी ने सच और मजेदार जवाब दिया। इस दौरान हर्ष और भारती ने ओरी से उनकी शादी को लेकर भी सवाल किया और पूछा कि वो कब शादी करेंगे?

कब शादी करेंगे ओरी?

इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होनें अपनी शादी की उम्र का खुलासा किया। ओरी ने कहा कि जब वो 33, 34 या 35 साल के हो जाएंगे तब शादी करेंगे। साथ ही इस पॉडकास्ट में ओरी ने एक और हैरान करने वाली जानकारी दी। ओरी ने अपनी शादी में शामिल होने वाले गेस्ट बारे में बताया। उन्होनें कहा कि उनकी शादी में 500 मेहमान आन वाले हैं जिनमें एक भी सेलीब्रिटी नहीं होगा। अब ये 500 मेहमान आखिर कौन है आइये जानते हैं।

ये 500 लोग होंगे मेहमान

ओरी ने बताया कि उन्होनें पहले एक पार्टी की थी जिसमें उनके 500 फैन शामिल हुए थे। इन सभी फैंस को ओरी ने एक टी शर्ट दी थी और अब जिन लोगों के पास ये टी शर्ट होगी सिर्फ वही लोग ओरी की शादी में शामिल हो पाएंगे। उनका ये बयान सुनकर हर्ष और भारती के साथ ही उनके फैंस भी चौंक गए हैं।  

Share This Article