National : देखिए VIDEO : बर्फ ने रोकी राह तो जेसीबी पर सवार होकर दुल्हनिया लेने पहुंचा दूल्हा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देखिए VIDEO : बर्फ ने रोकी राह तो जेसीबी पर सवार होकर दुल्हनिया लेने पहुंचा दूल्हा

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
devbhoomi news

devbhoomi news

 

अभी तक आपने दूल्हे को कार में और घोड़े में सवार होकर दुल्हन को ले जाते हुए देखा होगा लेकिन बता दें कि एक दूल्हा इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमे वो दुल्हन को कार घोड़े में नहीं बल्कि जेसीबी पर सवार होकर लेने पहुंचा। दूल्हा दुल्हन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार ये वीडियो हिमाचल प्रदेश के सिरमौर की बताई जा रही है। यहां एक दूल्हा बर्फबारी के कारण अपनी दुल्हनिया लेने घोड़ी या फिर गाड़ी से नहीं, बल्कि JCB मशीन लेकर पहुंचा। दरअसल, जिस रास्ते से बारात जानी थी, उस रास्ते पर तीन फीट से ज्यादा बर्फ जम गई थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मामला हिमाचल के सिमसौर का है जहां इन दिनों बर्फ गिरी हुई है जो की वाहनों के लिए मुसीबत बनी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार बारात को संगड़ाह के पास जावगा से सौंफर गांव जाना था। लेकिन संगड़ाह से लगभग आठ किलोमीटर आगे बर्फबारी के कारण सड़क बंद हो चुकी थी। पहले तो जेसीबी की सहायता से बर्फ हटाने की कोशिश की गई। पर जब बात नहीं बनी तो दूल्हा, परिवार और बरातियों संग जेसीबी से ही दुल्हन लेने चल दिया।

इतना ही नहीं, विदाई के बाद बारात के लौटने के समय एक ओर जेसीबी की मदद लेनी पड़ी। दूल्‍हा-दुल्‍हन ने 30 किलोमीटर का सफर जेसीबी मशीन में किया। बता दें, संगहाड़ के ऊपरी हिस्सों में शनिवार से बर्फबारी का सिलसिला जारी है। दो से तीन फुट के करीब बर्फ के चलते आस-पास के इलाकों के लोगों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। बर्फबारी के इलाके की संगड़ाह-चौपाल, हरिपुरधार-नौहराधार, संगड़ाह-गत्ताधार व नौहराधार-संगड़ाह आदि सड़कों पर सोमवार को तीसरे दिन भी यातायात ठप रहा।
Share This Article