Dehradun : घोड़े पर सवार होकर गश्त के लिए निकले SSP, युवकों को सिखाया सबक, परिजनों को बुलाया - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

घोड़े पर सवार होकर गश्त के लिए निकले SSP, युवकों को सिखाया सबक, परिजनों को बुलाया

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
DEHRADUN POLICE

DEHRADUN POLICE

देहरादून : देहरादून के नए एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी एक्शन मोड में हैं। बीते दिनों ही वो शहर में ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लेने खुद सड़कों पर उतरे और अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिए तो वहीं बीती शुक्रवार रात वो अलग ही अवतार में नजर आए। बता दें कि शुक्रवार रात एसएसपी खंडूरी घोड़े पर सवार होकर रात्रि गश्त के लिए निकले। इस दौरान एसएसपी खंडूरी के साथ एसपी ट्रैफिक स्वप्न किशोर और फोर्स मौजूद रही।

रात्रि गश्त के दौरान एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी ने रात को बेवजह घूम रहे लोगों और खासतौर पर युवकोंं को सबक सिखाया और अनुशासन का पाठ पढ़ाया। जो युवक शराब पीकर वाहन चलाते नजर आए उनका मेडिकल कराया गया और उनके परिजनों को बुलाकर उनकी स्थिति के बारे में अवगत कराया गया। एसएसपी ने रात को शराब पीकर वाहन चलाने वाले युवकों की भी खैर खबर ली।

इस दौरान युवकों एसएसपी जन्मेजय खंडूरी से माफी मांगते और आइंदा ऐसा ना करने की अपील करते दिखे। एसएसपी ने युवकों के भविष्य को देखते हुए खिलाफ बड़ी कार्रवाई नहीं की लेकिन एसएसपी ने साफ चेतावनी दी कि उनके परिजनों को बुलाकर उनके बच्चों को सौंपा जाएगा।

 

Share This Article