Entertainment : लौट रही है ACP प्रद्युमन की टीम, कब और कहां टेलीकास्ट होगा CID Season 2 ? - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

लौट रही है ACP प्रद्युमन की टीम, कब और कहां टेलीकास्ट होगा CID Season 2 ?

Uma Kothari
2 Min Read
cid-season-2-when-and-where to watch

टीवी का फेमस शो सी.आई.डी एक बार फिर लौट रहा है। छोटे पर्दे इस मशहूर शो को दर्शक द्वारा काफी पसंद किया गया था। इस शो में एसीपी प्रद्युमन और उनकी टीम ने दशकों तक लोगों का मनोरंजन किया है। अब करीब छह सालों बाद शो छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहा है। सी.आई.डी सीजन 2 (C.I.D 2) लोगों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

हाल ही में शो का लेटेस्ट प्रोमो जारी किया गया था। जिसको देख फैंस काफी एक्साइटेड है। ऐसे में दर्शकों की एक्साइटमेंट और बढ़ाने के लिए मेकर्स ने सी.आई.डी 2 की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है।

कब और कहां देखे सी.आई.डी 2

स्पाई थ्रिलर इस शो की शुरुआत साल 1998 में हुई थी। 90 के दशक का ये पॉपुलर टीवी शो में से एक था। इस शो के दूसरे सीजन की आधिकारिक घोषणा हल ही में सोनी टीवी ने की थी। ये शो दर्शकों को एक बार फिर सोनी टीवी चैनल पर ही देखने को मिलेगा।21 दिसंबर से सीआईडी का नया सीजन दर्शकों के लिए जारी हो जाएगा। ये रात 10 बजे शनिवार और रविवार को सोनी टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा।

एसीपी प्रद्युमन की टीम

साल 2018 में इस शो का पहला सीजन खत्म हुआ था। सी आई डी शो की टीम में एसीपी प्रद्युमन (शिवाजी साटम), ऑफिसर दया, (दयानंद शेट्टी) और अभिजीत (आदित्य श्रीवास्तव) दिखाई देंगे। हालांकि शो में ट्विस्ट दिखाया गया है। इस नए सीजन में अभिजीत और दया एक दूसरे से लड़ते हुए दिखाई देंगे।

Share This Article