Entertainment : जब Aamir Khan को पता चला सिर झुकाकर नमस्ते करने की ताकत, बोले- मैं मुसलमान हूं तो… - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

जब Aamir Khan को पता चला सिर झुकाकर नमस्ते करने की ताकत, बोले- मैं मुसलमान हूं तो…

Uma Kothari
2 Min Read
aamir-khan VIRAL VIDEO

बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट नाम से फेमस आमिर खान(Aamir Khan) को दर्शक उनके अभिनय के साथ-साथ उनके आचरण के लिए भी पसंद करते है। हाल ही में अभिनेता ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ में बतौर गेस्ट शामिल हुए थे। जहां उन्होंने अपना एक किस्सा शेयर किया। अपने किस्से में उन्होंने बताया की सिर झुकाकर नमस्कार करने की ताकत क्या होती है।

Aamir Khan ने दंगल की शूटिंग का किस्सा किया याद

दरअसल हाल ही में आमिर खान ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ में गए। जहां उन्होंने कई सारी चीज़ों में बात की। ऐसे में जब पंजाब की बात आई तो आमिर ने किस्सा सुना डाला। अभिनेता ने बताया की ‘दंगल’ फिल्म की शूटिंग ज्यादातर पंजाब में हुई। जब भी वो वहां शूटिंग के लिए जाते थे तो अपने दरवाजों के आगे खड़े रहकर लोग उन्हें नमस्ते करते थे।

आमिर ने कहा- मैं मुसलमान हूं तो…

आमिर खान ने बताया की पंजाब के लोग बहुत अच्छे हैं। सुबह के अलावा रात को भी लोग उन्हें हाथ जोड़कर गूट नाइट कहते थे। ये नमस्कार और गूट नाइट का सिलसिला करीब डेढ़ महीने तक चलता रहा।

आमिर ने कहा कि, ”मैं मुसलमान हूं तो मेरी हाथ जोड़ने की आदत नहीं है। मेरी हाथ उठाकर सलाम करने की आदत है। आदाब करने की आदत है”। शूटिंग के दौरान उन्हें हाथ जोड़ने की ताकत समझ आई।

Share This Article