Trending : WhatsApp Status हुआ अब पहले से ज्यादा मजेदार, Instagram वाले फीचर्स भी शामिल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

WhatsApp Status हुआ अब पहले से ज्यादा मजेदार, Instagram वाले फीचर्स भी शामिल

Uma Kothari
2 Min Read
WhatsApp status new feature instagram like feature

WhatsApp Status New Feature: WhatsApp अपने स्टेटस फीचर को और भी दिलचस्प और इंटरैक्टिव बनाने के लिए नए-नए एक्सपेरिमेंट कर रहा है। अब जो बदलाव किए गए हैं उनमें से कई ऐसे हैं जो Instagram पर पहले से पॉपुलर हैं। वो है ‘Add Yours’ स्टिकर या इमेज लेआउट ऑप्शन।

Meta का कहना है कि चाहे आप रोज़मर्रा की ज़िंदगी के छोटे-छोटे पल शेयर करें या कोई खास मौका ये नए फीचर्स अपनों से और बेहतर जुड़ने का मौका देंगे। ऐसे में अब WhatsApp Status लगाना पहले से और भी ज्यादा मजेदार होने वाला है। इसमें अब आपको इस्टागांम जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

WhatsApp के नए फीचर्स WhatsApp Status New Feature

चलिए जानते है कि WhatsApp पर क्या-क्या नया आया है:–

इमेज लेआउट

अब आप एक-दो नहीं बल्कि 6 तक तस्वीरों को एक साथ कोलाज के रूप में अपने स्टेटस में लगा सकते हैं। इसके लिए एक नया एडिटिंग टूल भी आया है। जिससे आप अपनी फोटोज़ को अच्छे से अरेंज कर सकते हैं। जैसे चाहे वैसा लुक दीजिए।

म्यूज़िक स्टेटस

अब इंस्टा की तरह WhatsApp पर भी अपने मूड के मुताबिक गाना जोड़ सकते हैं। म्यूज़िक स्टिकर की मदद से अपने स्टेटस को और भी फीलिंग वाला बनाइए।

ये भी पढ़े:- YouTube Shorts का नया फीचर! अब Google Lens से मिलेंगी जानकारी

फोटो स्टिकर

अब आपकी खुद की तस्वीरें भी स्टिकर बन सकती हैं। फोटो को क्रॉप कीजिए। मनपसंद शेप दीजिए और स्टेटस में लगा दीजिए।

Add Yours स्टिकर

ये फीचर तो Instagram पर काफी पॉपुलर है। अब WhatsApp पर भी आ गया है। इसमें आप कोई सवाल या टॉपिक पोस्ट कर सकते हैं। आपके कॉन्टैक्ट्स उसका जवाब देकर उसी स्टेटस पर रिप्लाई कर सकते हैं। एकदम सोशल और कनेक्टेड फील!

Meta ने बताया है कि ये सारे फीचर्स धीरे-धीरे सभी यूज़र्स तक पहुंचेंगे। तो अगर आप भी इन्हें सबसे पहले इस्तेमाल करना चाहते हैं तो WhatsApp को अपडेट करना मत भूलिए।

Share This Article