Highlight : बड़ी खबर : WhatsApp चैट गूगल पर हुई लीक, व्हाट्सएप अनइंस्टॉल करने से पहले जरुर करें ये काम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर : WhatsApp चैट गूगल पर हुई लीक, व्हाट्सएप अनइंस्टॉल करने से पहले जरुर करें ये काम

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
updates soon whatsapp

updates soon whatsapp

सोशल मीडिया ने आमजन की राह आसान की है। किसी से बात करनी है या नए दोस्त बनाना हो तो फेसबुक सबसे अहम रास्ता है। वहीं व्हाट्सएप से लोगों की राह और आसान हुआ। एक मैसेज ऐप से फोटो वीडियो इधर से उधर कर सकते हैं। तो वहीं वीडियो कॉल के जरिए किसी भी नाते रिश्तेदार से बात कर दूरी को कम कर सकते हैं लेकिन इसके उतने ही नुकसान भी है। जी हां व्हाट्सएप में नई प्राइवेसी पॉलिसी आने के बाद से यूजर्स के लिए पर्सनल डेटा लीक होने का खतरा बढ़ गया है. व्हाट्सएप की कुछ गलती के कारण गूगल पर ग्रुप के मैसेज लीक हुए हैं. जिसके बाद बहुत लोगों ने व्हाट्सऐप छोड़ने का मन बनाया है. प्राइवेसी को खतरा देखते हुए अब यूजर्स दूसरे मैसेजिंग ऐप जैसे टेलिग्राम और सिग्नल ऐप को डाउनलोड कर रहे हैं. ऐसे में जो लोग व्हाट्सऐप अकाउंट डिलीट कर रहे हैं उनके मन में ये सवाल है कि क्या हम अपने व्हाट्सऐप अकाउंट की पूरी हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं. व्हाट्सएप छोड़ने के बाद हमारा कोई फोटो, वीडियो या किसी तरह की चैट कहीं सेव न हो. तो इसके लिए आपको व्हाट्सऐप के सर्वर से अपनी हिस्ट्री डिलीट करनी होगी. अगर आप सोच रहे हैं कि सिर्फ व्हाट्सएप को अनइंस्टाल करने से ही आपका डेटा व्हाट्सऐप के सर्वर से हट जाएगा तो ऐसा नहीं है. व्हाट्सऐप इनइंस्टाल करने के बाद भी सर्वर पर आपका डाटा मौजूद रहेगा. आज हम आपको व्हाट्सऐप के सर्वर से पूरा डाटा डिलीट करने का आसान तरीका बता रहे हैं. आइये जानते हैं कैसे अपनी व्हाट्सऐप हिस्ट्री को आप डिलीट कर सकते हैं.

1- इसके लिए सबसे पहले अपने WhatsApp को ओपन करें

2- अब फोन में राइट साइड में दिखने वाले 3 डॉट्स पर क्लिक करें

3- यहां Account ऑप्शन पर जाकर क्लिक करें

4- अब Delete My Account पर टैप करें

5- अब नए पेज पर अपना फोन नंबर डाल कर फिर से Delete My Account पर क्लिक करें

6- आपको अपना अकाउंट डिलीट करने से पहले कारण बताना होगा

7- अब फिर से Delete My Account पर क्लिक करना होगा

8- अब आपके सभी व्हाट्सऐप मैसेज डिलीट हो जाएंगे. आप सभी ग्रुप्स से भी हट जाएंगे

9- खास बात ये है कि इस तरह Google Disc से भी आपका डाटा हट जाएगा

10- अब आप चाहें तो व्हाट्सऐप को अनइंस्टॉल भी कर सकते हैं

Share This Article