National : WhatsApp लाया कमाल का नया फीचर, इसमे होगी आसानी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

WhatsApp लाया कमाल का नया फीचर, इसमे होगी आसानी

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
updates soon whatsapp

updates soon whatsapp

व्हाट्सएप में एक कमाल का नया फीचर आया है। जी हां अब व्हाट्सएप ‘ADD TO CART’ नाम का नया फीचर लेकर आया है। व्हाट्सएप के सपॉर्ट पेज के अनुसार ऐप को अपडेट करने के बाद यूजर्स को कैटलॉग ब्राउज करते वक्त CART बटन दिखेगा। इसकी मदद से यूजर किसी सेलर के ज्यादा से ज्यादा आइटम्स को अपने कार्ट में ऐड करके शॉपिंग कर सकता है।

आपको बता दें कि बिजनस कैटलॉग में ब्राउज करते वक्त यूजर्स को ऐड टू कार्ट और मेसेज बिजनस का ऑप्शन दिखेगा। यहां यूजर अपने पसंदीदा प्रॉडक्ट को सिलेक्ट करके कार्ट में ऐड कर सकते हैं। इसके बाद यूजर अगर कार्ट में ऐड किए जा चुके प्रॉडक्ट को फिर से विजिट करते हैं, तो उन्हें ऐड टू कार्ट की जगह व्यू कार्ट का ऑप्शन मिलेगा।
सेलर को एक बार में सेंड करें पूरी लिस्ट
कार्ट को देखने के लिए यूजर व्यू कार्ट या कार्ट बटन पर टैप कर सकते हैं। कार्ट बटन कैटलॉग में ऊपर दाईं तरफ दिया गया है। प्रॉडक्ट को ऐड करने की प्रक्रिया के पूरा होने के बाद यूजर इस पूरी लिस्ट को एक मेसेज में सेलर को सेंड कर सकते हैं। अगर आपको सिलेक्ट किए गए प्रॉडक्ट को लेकर कोई कन्फ्यूजन है तो वह इसे एडिट करके ऐड किए गए आइटम्स के साथ सेलर को इंक्वायरी मेसेज भी भेज सकते हैं। वॉट्सऐप का कहना है कि प्रॉडक्ट की सेल तब तक पूरी नहीं होगी जब तक सेलर उसे कन्फर्म न कर दे। सेलर के कन्फर्मेशन के बाद यूजर वॉट्सऐप पे या दूसरे सपॉर्टेड तरीके से पेमेंट कर सकते हैं।
Share This Article