महाराष्ट्र के कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने बड़ा बयान दिया है। उन्होनें कहा कि कल रात की बैठक में सब तय हो जाएगा। उन्होनें कहा कि मैंने पूरी तरह से बीजेपी को समर्थन दिया है। सीएम पद के लिए पीएम मोदी जो कहेंगे वही फाइनल माना जाएगा।
हमारा काम सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा
महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि मेरी भूमिका पूरी तरह स्पष्ट है और हमारा काम सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। हमारे तीनों दलों में समन्वय है और कल की बैठक में सब कुछ फाइनल हो जाएगा। उन्होनें कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह जो फैसला लेंगे वो हमें मंजूर होगा।
5 दिंसबर को होगा शपथ ग्रहण समारोह
बता दें कि महाराष्ट्र के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा है कि महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर की शाम को मुंबई के आजाद मैदान में होगा। इस समारोह में पीएम मोदी भी शामिल होंगे। सूत्रों से मिली मीडिया रिपोर्ट में जानकारी के मुताबिक बीजेपी से मुख्यमंत्री की दौड़ में देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे चल रहा है।