Entertainment : जो होना होगा वो होकर रहेगा, सलमान को नहीं है गैंगस्टर लॉरेंस का डर, कड़ी सुरक्षा पर भी जताया ऐतराज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

जो होना होगा वो होकर रहेगा, सलमान को नहीं है गैंगस्टर लॉरेंस का डर, कड़ी सुरक्षा पर भी जताया ऐतराज

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
SALMAN KHAN सलमान खान

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान आजकल अपनी फिल्मों के अलावा एक और चीज़ के लिए सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। हाल ही में गैंस्टर लॉरेंस बिश्नोई द्वारा उन्हें धमकी मिली थी। साथ ही उन्हें धमकी भरा ईमेल भी आया था। जिसकी वजह से उनके अपार्टमेंट के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। जिसको लेकर एक्टर ने एतराज जताया है।

धमकियों से नहीं पड़ता फर्क

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर के करीबी वालों ने बताया की उन्हें इन धमकियों से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। वह बहुत ही नार्मल तरीके से इस धमकी को ले रहे हैं या शायद वह परेशान ना होने की एक्टिंग कर रहे हैं।

ताकि उनके परिवार वालों को चिंता ना हो। इस समय हम उनके परिवार वालों के साथ मौजूद है। परिवार की खास बात यह है की कोई भी अपने चेहरे पर परेशानी नहीं छलकने दे रहा है।

सलमान के पिता सलीम भी बेहद शांत है। लेकिन पूरी फैमिली को पता है की बेटे को मिली धमकी की वजह से सलीम रातों को सो नहीं पा रहे हैं। 

सुरक्षा पर जताया ऐतराज

सलमान के करीबियों का कहना हैं की सलमान खुल कर जीने में यकीन करते हैं। सलमान का मानना है कि जितना हम डर कर सुरक्षा बढ़ाएंगे। उतना ही धमकी देने वालों को अटेंशन मिलेगा। उनके हिसाब से जो जब होना होगा, तब होकर रहेगा लेकिन परिवार की वजह से उन्होंने अपने बाहर के प्लान्स कैंसिल कर दिए हैं।

सलमान बस अब उनकी आने वाली फिल्म की शूटिंग में जा रहे हैं। बता दें की उनकी आने वाली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’  इस साल ईद के मौके पर रिलीज़ होगी।   

हाथ धोकर पीछे पड़ा हैं लॉरेंस

आपको बता दें की सलमान के पीछे लॉरेंस बिश्नोई 2019 से पड़ा हुआ हैं। उसने सलमान को पहली बार जान से मार देने की धमकी 2019  में दी थी। सलमान के पिता सलीम को भी सलमान के लिए पिछले साल धमकी भरी चिठ्ठी मिली थी।

हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू के दौरान भीलॉरेंस ने खुले आम सलमान को धमकी दे डाली। इंटरव्यू के बाद सलमान को धमकी भरा ईमेल भी आया था। जिसके बाद उनके अपार्टमेंट के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।  

TAGGED:
Share This Article