Automobiles : New Nissan Magnite में 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स, यहां जानें क्या है इस कार का On Road Price - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

New Nissan Magnite में 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स, यहां जानें क्या है इस कार का on road price

Renu Upreti
3 Min Read
What is the on road price of Nissan Magnite?

सबसे किफायती कॉम्पैक्ट एसयूवी Nissan Magnite के फेसलिफ्ट को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है। इस मॉडल में कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं। कंपनी का दावा है कि ये कार पहले से और भी ज्यादा बेहतर सेफ्टी और कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ पेश की गई है। आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस एसयूवी की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये तय की गई है। निसान मैग्नाइट की ऑन रोड प्राइस (New Nissan Magnite on road price) तकरीबन 6.90 हजार के आसपास होगी। निसान मैग्नाइट का लुक और डिजाइन काफी हद तक पहले जैसा ही है। हालांकि इसमें कंपनी ने कुछ कॉस्मेटिक अपडेट दिए हैं जो इसे पिछले मॉडल की तुलना में अलग बनाते हैं।

कितना देती है Nissan Magnite माइलेज

इसके फ्रंट ग्रिल में क्रोम का खूब इस्तेमाल देखने को मिलता है, जिसे हेक्सागोनल शेप दिया गया है। नए डिजाइन की हेडलाइट और L-शेप के LED डे-टाइम-रनिंग लाइट्स इसके फ्रंट को फ्रेश लुक देते हैं। इसके अलावा साइड प्रोफाइल में नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इस कार में कंपनी ने 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है जो 74KW की पॉवर और 95 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का मैनुअल ट्रांसमिशन 20 किमी/लीटर और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाला वैरिएंट 17.4 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है। इसके इंजन को मिरर बोर सिलिंडर कोटिंग के साथ बेहर क्रैंक शॉफ्ट और इलेक्ट्रिक टर्बो एक्ट्यूटर्स से लैस किया गया है।

New Nissan Magnite on raod price
New Nissan Magnite facelift launched

Nissan Magnite facelift एडिशन में हैं ये फीचर्स

Nissan Magnite facelift एडिशन में कंपनी ने कई बदलाव किए हैं। बात अगर इसके इंटीरियर की करें तो इसके केबिन को पूरी तरह से लेदर से सजाया गया है। कंपनी का कहना है कि एक पैसेंजर कार के केबिन में तकरीबन जहां कहीं भी टच करता है हर उस जगह को लैदराइट करने की कोशिश की गई है। इसमें बड़े साइज का इंफोटेंमेंट सिस्टम, 7 इंच का मल्टी फंक्शन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, आकर्षक स्टीयरिंग व्हील, मल्टी कलर एम्बीएंस लाइटिंग, जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स

इसी के साथ इस कार में कंपनी ने ये दावा किया है कि 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स को बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया गया है। इस एसयूवी में 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, 3 प्वाइंट सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Share This Article