पीएम मोदी अमेरिका की राजकीय यात्रा में है। इस बार वो अमेरिका में स्टेट गेस्ट के तौर पर गए हुए हैं। ऐसे में उनकी हिफाजत और स्वागत दोनों की जिम्मेदारी अमेरिका सरकार की होती है। जहां उनके स्वागत और सत्कार में भव्य तैयारियां की गई हैं तो वहीं उनकी सुरक्षा के भी कड़े इतंजाम है। पीएम मोदी की सुरक्षा में खास सीक्रेट सर्विस सिक्योरिटी दी गई है। जिसमें पीएम मोदी के लिए खास सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। आइये जानते हैं सीक्रेट सिक्योरिटी की विशेषताएं।
क्या होती है सीक्रेट सर्विस
अमेरिका में सीक्रेट सर्विस का काम वीवीआईपी लोगों को सुरक्षा देना है। सीक्रेट सर्विस की जिम्मेदारी अमेरिका के राष्ट्रपति, व्हाइट हाउस, वाइस प्रेसिडेंट, फॉरेन हेड्स, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति को सुरक्षा देना है। इसके साथ ही इनकी नजर फाइनेंशियल क्राइम पर भी रहती है। इनके एजेंट खास तरह से तैयार ट्रेंड किया जाते हैं और इसे अमेरिका में सबसे हाईलेवल सिक्योरिटी माना जाता है, जो खास एजेंट्स के जरिए दी जाती है।
सीक्रेट सर्विस सिक्योरिटी की खासियत
सीक्रेटी सिक्योरिटी अमेरिका की हाईलेवल इंटेलीजेंस सिक्योरी में से एक है। यह जो बाइडेन के बराबर की सिक्योरिटी होती है। जिस होटल में पीएम मोदी रूके हुए हैं वहां के चारों ओरकुछ खास तरह के ट्रक खड़े कर दिए गए हैं और ये पूरी बाउंड्री को घेरे हुए हैं, जिससे कोई भी वाहन होटल की बाउंड्री से टकरा नहीं सकता है। ये सिक्योरिटी सीक्रेट सर्विस की ओर से दी जाती है, ऐसे में हर तरफ सीक्रेट सर्विस के एंजेट होटल की बाउंड्री के चारों तरफ घूमते रहते हैं। इसके साथ ही जहां भी पीएम मोदी रहेंगे, वहां हेलीकॉप्टर से खास सिक्योरिटी दी जाती है।