National : श्रीनगर में शंकराचार्य पहाड़ी को पीएम मोदी ने किया नमन, क्या है इसकी मान्यता? जानें यहां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

श्रीनगर में शंकराचार्य पहाड़ी को पीएम मोदी ने किया नमन, क्या है इसकी मान्यता? जानें यहां

Renu Upreti
2 Min Read
Shankaracharya Hill

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू कश्मीर का दौरा किया। धारा 370 हटने के बाद पीएम मोदी का यह पहला दौरा था। इस दौरान पीएम मोदी ने श्रीनगर में करोड़ों की परियोजनाओं की सौगात भी दी। इससे पहले पीएम मोदी ने श्रीनगर के एक महत्वपूर्ण स्थल शंकराचार्य पहाड़ियों की तस्वीरें अपन सोशल मीडिया एकाउंट पर साझा की।

पीएम मोदी ने एक्स पर शेयर की तस्वीर

एक्स पर तस्वीरें साझा करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, श्रीनगर पहुंचने पर भव्य शंकराचार्य हिल को दूर से देखने का अवसर मिला। इसके साथ ही पीएम मोदी ने पहाड़ी को नमन भी किया। आइये जानते हैं यह पहाड़ी इतनी खास क्यों हैं और इसका क्या इतिहास है?

क्या है शकंराचार्य पहाड़ी?

शकंराचार्य पहाड़ी की चोटी पर भूरे पत्थरों से निर्मित प्राचीन शंकराचार्य मंदिर है। जो घने जंगलों से घिरा हुआ है। इसे मूल रुप से तख्त-ए-सुलेमान कहा जाता था। जिसका अर्थ है सुलेमान का सिंहासन। बाद में इसका नाम एक संत के नाम पर रखा गया, जिन्होनें 750 ईस्वी में वहां ज्ञानोदय का प्रचार किया था। भगवान शिव को समर्पित ये मंदिर 1000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।

शकंराचार्य पहाड़ी की ये है मान्यता

मान्यता है कि यह वहीं स्थान है जहां आदि शंकराचार्य ने ज्ञान प्राप्त किया था। मंदिर की यात्रा अपने आप में एक साहसिक और यादगार अनुभव है। 19वीं सदी से इस मंदिर का प्रबंधन जम्मू कश्मीर का धर्मार्थ ट्रस्ट अन्य लोगों के साथ मिलकर कर रहा है। खास बात ये है कि 8वीं शताब्दी के दौरान महान भारतीय दार्शनिक व चिंतक आदि शंकराचार्य ने तपस्या की थी।

Share This Article