अमेरिका में आगामी 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और मौजूदा उपराष्ट्रपति व डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस में मुख्य मुकाबला है। दोनों ही दावेदारों ने चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। दोनों एक दूसरे पर राजनीतिक हमले कर रहे हैं। हाल ही में उपराष्ट्रपति कमाल हैरिस ने कहा कि पूर्व राष्ट्पति डोनाल्ड ट्रंप का अर्लिंग्टन नेशनवल सेमट्री की हालिया यात्रा सिर्फ राजनीतिक स्टंट है।
ट्रंप ने पवित्र भूमि का अपमान किया
हैरिस ने कहा कि वहां जाकर ट्रंप ने यात्रा के दौरान इस पवित्र भूमि का अपमान किया। हैरिस ने आरोप लगाया कि ट्रंप ने अर्लिंग्टन नेशनल सेंमेट्री में चुनाव प्रचार गतिविधियों पर संघीय प्रतिबंध लागू होने के बावजूद वहां तस्वीरें खिंचवाई और उन्हें प्रकाशित करवाया।
हैरिस ने एक्स पर क्या पोस्ट किया?
हैरिस ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर उन खबरों का हवाला दिया, जिनमें दावा किया गया है कि ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान दल से जुड़ें लोगों ने कब्रिस्तान के एक कर्मचारी के साथ झगड़ा किया और अफगान युद्ध में जान गंवाने वाले सैनिकों के स्मारक से जुड़ें नियमों के बारे में याद दिलाए जे के बावजूद कब्र के पास ट्रंप की तस्वीरें लीं और वीडियो रिकॉर्ड किए।
क्या है अर्लिंग्टन नेशनल सेंमेट्री?
बता दें कि अमेरिका में अर्लिंग्टन नेशनल सेंमेट्री एक ऐसा पवित्र स्थान है जहां वीर गति को प्राप्त हो चुके अमेरिकी सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है। हैरिस ने एक पोस्ट में कहा, मैं स्पष्ट कर दूं कि पूर्व राष्ट्रपति ने राजनीतिक लाभ के लिए पवित्र भूमि का अपमान किया है। हैरिस ने कहा कि आर्लिंगटन एक पवित्र स्थान है, जहां लोग वीर अमेरिकी सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने आते हैं, यह ‘राजनीतिक स्टंट’ करने का स्थान नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘वह (ट्रंप) एक ऐसे व्यक्ति हैं, जो अपना फायदा देखने के अलावा कुछ भी समझने में असमर्थ हैं।’’