National : जो मैंने 10 साल में किया, कांग्रेस को 100 साल लगते, लोकसभा में पीएम मोदी ने कसा विपक्ष पर तंज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

जो मैंने 10 साल में किया, कांग्रेस को 100 साल लगते, लोकसभा में पीएम मोदी ने कसा विपक्ष पर तंज

Renu Upreti
2 Min Read
What I did in 10 years, it would have taken 100 years for Congress- PM Modi
What I did in 10 years, it would have taken 100 years for Congress- PM Modi

पीएम मोदी ने आज सोमवार को लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया है। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने विपक्ष पर परिवारवार से लेकर कई अन्य मुद्दों पर हमला बोला। पीएम मोदी ने अपने भाषण में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। आइये जानते हैं पीएम मोदी ने क्या कुछ कहा है।

बीजेपी एक परिवार की पार्टी नहीं है

पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि एक ही प्रोडक्ट बार-बार लांट करने के चक्कर में कांग्रेस फेल हो गई। कांग्रेस की दुकान पर ताला लगाने की नौबत आ गई। बीजेपी एक परिवार की पार्टी नहीं है। लेकिन कांग्रेस की पार्टी है। कांग्रेस एक परिवार में उलझी है। एक ही प्रोडक्ट को बार-बार लॉन्च करने की कोशिश की जा रही है।

 जो मैंने 10 साल में किया, कांग्रेस को 100 साल लगते

पीएम मोदी ने लोकसभा में कहा कि जो मैंने 10 साल में किया, कांग्रेस को 100 साल लगते। 5 पीढ़िया गुजर जाती। हमने 80 लाख पक्के मकान शहरी गरीबों के लिए बनाएं। हमने 17 करोड़ गैस कनेक्शन दिए। कांग्रेस की चाल से इस काम में 60 साल लगते। कांग्रेस ने हमेशा खुद को शासक और जनता को छोटा माना।

Share This Article