दिल्ली विधानसभा के लिए मंगलवार को तारीखों का ऐलान हो गया है। 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने विपक्ष के आरोपों का खुलकर जवाब दिया। वोटर लिस्ट में मतदाताओं के नाम काटना, एकाएक वोटिंग प्रतिशत बढ़ना और ईवीएम हैक समेत कई सवालों का राजीव कुमार ने जवाब दिया और दावा किया कि आयोग निष्पक्ष चुनाव कराता है।
महिलाओं पर गंदे कमेंट करने से बचे नेता
सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि स्टार प्रचारकों को मर्यादा में रहकर ही चुनाव प्रचार करना चाहिए। किसी भी नेता को महिलाओं पर गंदे कमेंट करने से बचना चाहिए। महिलाओं के लिए गंदे कमेंट नहीं होने चाहिए। हम अपने DEO को एक्शन लेने से रोका हुआ है। ऐसे लोगों पर वोटर ही अपना फैसला देंगे। वहीं राजीव कुमार ने कहा कि केंद्रीय बजट एक फरवीर को पेश होगा, ऐसे में दिल्ली चुनाव प्रभावित हो सकता है। इसलिए दिल्ली को लेकर कुछ भी खास बजट में ऐलान नहीं होना चाहिए। इस पर आज ही हम चिट्ठी लिखेंगे।
मतदाताओं के नाम काटने पर क्या बोले?
इसी के साथ सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि वोटर लिस्ट में बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम काटने के आरोप लगे हैं। अगर किसी का नाम काटता है तो वह क्यों नहीं आयोग के पास जाता। वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने को लेकर पर्याप्त समय मिलता है। राजनीतिक दलों को इस संबंध में आपत्ति दर्ज कराने का पूरा अवसर दिया जाता है। मतदाता सूचियों को हटाने या जोड़ने में उचित प्रक्रिया का सख्ती से पालन किया जाता है। किसी भी हेरफेर की कोई गुंजाइश नहीं होती। उन्होनें यह भी कहा कि दिल्ली में लगभग 1.55 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 71.74 लाख महिलाएं शामिल हैं। दिल्ली में 2 लाख से ज्यादा लोग पहली बार मतदाता बने हैं। दिल्ली में 13 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।