Highlight : वेलडन : पुलिस ने दिव्यांग पिता-पुत्र को दान किया आशियाना - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

वेलडन : पुलिस ने दिव्यांग पिता-पुत्र को दान किया आशियाना

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
breaking uttrakhand news

breaking uttrakhand newsहल्द्वानी: कुमाऊं में पुलिस अब गरीबों और पिछड़ों की हमदर्द बन रही है। डीआईजी कुमाऊं जगत राम जोशी ने लामाचैड़ क्षेत्र में रहने वाले पिता-पुत्र जो कि जन्म से ही गूंगे और बहरे हैं जिनके पास कुछ दिन पहल रहने के लिये अपना घर तक नही था लेकिन डीआईजी कुमाऊं जगत राम जोशी की पहल से इन दोनों पिता और पुत्र को धनतेरस के दिन अपना नया घर मिल गया है, जिसे पाकर दोनों पिता और पुत्र के चेहरे पर मुस्कान आ गयी।

इस मौके पर डीआईजी कुमाऊं जगत राम जोशी ने कहा कि हर महीने के आखिर में उनकी टीम ऐसे लोगों को चिन्हित करती हैं जो आर्थिक रूप से काफी कमजोर और असहाय हैं। ऐसे लोगो को हर प्रकार से मदद की जाती है, राशन, कपड़े सहित कई मदद करके उनके जीवन को रहने लायक बनाया जाता है, उनके द्वारा वरिष्ठ नागरिकों से हर महीने के आखिरी तारीख को मुलाकात की जाती है और उनके दुख दर्द को बांटने का काम किया जाता है।

Share This Article