राजस्थान(Rajasthan) के बीकानेर से एक खौफनाक हादसा सामने आ रहा है। जहां पर एक नेशनल खिलाड़ी यष्टिका आचार्य की जिम में पावरलिफ्टिंग के दौरान दर्दनाक मौत हो गई। 17 साल की की याष्टिका गर्दन पर 270 किलो(270 KG) का वजन उठा रही थी। इसी दौरान उनका हाथ अचानक से स्लिप हो गया। संतुलन बिगड़ने की वजह से उसकी गर्दन पर वजन गिर गया। जिसके चलते उसकी गर्दन टूट गई। इस दर्दनाक हादसे के बाद तुंरत ही याष्टिका को अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दरअसल ये मामला राजस्थान के बीकानेर के नत्थूसर गेट पर बड़ा गणेश मंदिर के पास द पावर हेडक्टर जिम की है। जहां पर पावर लिफ्टर यष्टिका आचार्य जिम में प्रैक्टिस कर रही थी। 270 किलो की रॉड उन्होंने गर्दन पर उठा रखी थी। इस रॉड की वजह से उनकी मौत हो गई।
17 साल की नेशनल खिलाड़ी का 270 KG वजन उठाने से हुई मौत
जिम में मौजूद अन्य प्रेक्टिस करने वाले खिलाड़ियों ने बताया कि यष्टिका रोजाना की तरह प्रैक्टिस कर रही थी। इस दौरान उनका हाथ स्लिप हुआ। जिसके चलते 270 किलो की रोड उनकी गर्दन पर गिर गई। इससे तेज झटका लगा। इस झटके से पीछे खड़े कोच भी पीछे जाकर गिरे। गर्दन पर भारी भरकम रोड गिरने के बाद यष्टिका बेहोश हो गई। जिम में उसे फर्स्ट-ऐड देने की कोशिश की गई। जिसके बाद उसे अस्पताल लेजाया गया।
नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया
बता दें कि हाल ही में गोवा में हुए 33वीं नेशनल बेंच प्रेस चैंपियनशिप में इक्विप्ड कैटेगरी में यष्टिका ने गोल्ड मेडल जीता था। तो वहीं क्लासिक कैटेगरी में सिल्वर मेडल भी अपने नाम किया। यष्टिका के पिता ऐश्वर्य आचार्य (50) कॉन्ट्रैक्टर हैं। अचानक य़ष्टिका के चले जाने से परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।