Youtube

यूट्यूब एक दिन में कितनी कमाई करता है? 

आजकल लोग यूट्यूब से लाखों में कमाई करते है।

लेकिन क्या आपने सोचा है कि यूट्यूब कितनी कमाई करता है। अगर नहीं तो चलिए हम बताते है।

जानते है कि यूट्यूब एक दिन, महीने और साल में कितनी कमाई करता है।

Youtube Earning yearly

बिजनेस ऑफ एप्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2023 में यूट्यूब ने टोटल 3150 करोड़ की कमाई की  थी।

Youtube Monthly Earning

इस हिसाब से साल 2023 में यूट्यूब ने महीने में करीब 262.5 करोड़ की कमाई की थी।

Youtube 1 day earning

तो वहीं साल 2022 में यूट्यूब की कमाई सालाना 2,880 थी। 

क्या दिखा पहले? दिमाग, पेड़ या चेहरा, जवाब में छिपी है आपकी पर्सनैलिटी