जानें सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड हो रहा है All Eyes On Rafah स्लोगन
सोशल मीडिया पर एक स्लोगन All Eyes On Rafah काफी ट्रेंड कर रहा है। ऐसे में चलिए जानते है कि ये नारा क्यों वायरल हो रहा है।
काफी समय से इजराइली सेना और फिलिस्तीनियों के बीच वॉर चल रही है। इस वॉर में कई मासूमों की जान चली गई।
लेकिन हाल ही में गाजा के शहर राफा पर फिलिस्तीनियों के कैंप पर इजराइल ने अटैक किया। हमले में 45 से ज्यादा की मौत हो गई और कई लोग घायल हैं।
ऐसे में पूरा विश्व इस हमले कि निंदा कर सोशल मीडिया पर ‘All Eyes On Rafah’ हैशट्रैग का इस्तेमाल कर फिलिस्तीनियों को समर्थन दे रहा हैं।
‘All eyes on Rafah’ स्लोगन का हिंदी मतलब है ‘सभी की निगाहें राफा पर हैं’। स्लोगन एक तरह से लोगों को अवेयर करने के लिए है कि राफा में क्या चल रहा हैं।
बता दें कि करीब 14 लाख गाजावासी ने राफा में शरण ली है। उसके बावजूद इजराइल ने वहां हवाई हमले किए। इसी के बाद से सोशल मीडिया पर ये ‘स्लोगन ट्रेंड हो रहा है ।