IPL 2024 में अपने डेब्यू मैच में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले कौन है मयंक यादव

Who is LSG Bowler  Mayank Yadav?

लखनऊ के  मयंक यादव ने अपने डेब्यू मैच में ही ने कमाल कर दिया। गेंदबाज ने आईपीएल 2024 की सबसे तेज़ गेंद डालकर इतिहास रच दिया।

21 वर्षीय बॉलर ने 155.8 किमी प्रति घंटे की स्पीड से बॉल डालकर नांद्रे बर्गर का रिकॉर्ड तोड़ डाला।

155.8 किमी प्रति घंटे  की स्पीड से फेंकी गेंद

मयंक डोमेस्टिक क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते है। 2022 में  लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 20 लाख रुपए के बेस प्राइस में खरीदा था।

लखनऊ ने 20 लाख में खरीदा

लेकिन  चोट के चलते वो  नहीं खेल पाए ।ऐसे में अब जाके उन्हें  डेब्यू करने का मौका मिला है।

मयंक के परफॉर्मेंस की बात करें तो 11 टी20 में उन्होंने 15 विकेट लिए हैं। 20 रन देकर 3 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

लिस्ट ए के 17 मैचों में मयंक ने 34 विकेट लिए हैं। वो एक फर्स्ट क्लास मैच भी खेल चुके है।जिसमें उन्होंने 2 विकेट लिए हैं।

पीएम मोदी ने खुद बताया अपनी चमकते चेहरे का राज