1970 में ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने 'जॉनी मेरा नाम' में देव आनंद के साथ काम किया था।
ऐसे में इस फिल्म के एक गाने की शूटिंग का किस्सा हेमा ने देव आनंद की 100वीं बर्थ एनिवर्सिरी के समय साझा किया थी।
हेमा ने बताया था गाने के एक सीन के लिए उन्हें देव आनंद की गोद में बैठना था। ऐसे में उनके लिए ये सीन करना आसान नहीं था क्योंकि वो एक्टिंग में नई-नई आई थी।
गाने के लिए स्काई ट्रॉली के अंदर उन्हें देव आनंद की गोद में बैठना था ।इसी बीच लाइट चली गई दोनों ट्रॉली में ही फंस गए।
हेमा ने देव आनंद से कहा की वो इस तरह उनके साथ ट्रॉली में फंसी हुई नहीं बैठी रह सकतीं।
डरी हुई हेमा को हौसला देने के लिए देव आनंद ने कहा कि वो नीचे देखने की बजाय उनकी उनकी आंखों में देखें