आसान भाषा में समझिए क्या है यूनिफाइड पेंशन स्कीम?
केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए नई योजना, यूनिफाइड पेंशन स्कीम का ऐलान किया है।
ये पेंशन योजना सरकारी कर्मचारियों के लिए 1 अप्रैल 2025 से लागू की जाएगी। सरकार इस योजना के तहत कर्मचारियों को एश्योर्ड पेंशन देगी
ये योजना कर्मचारी की मौत के बाद फैमिली को भी पेंशन देगी। साथ ही इसके तहत मिमिमम एश्योर्ड पेंशन भी दी जाएगी।
बता दें कि UPS के तहत अब रिटायर्ड कर्मचारियों को 12 महीने की एवरेड बेसिक सेलरी का 50% निश्चित पेंशन के तौर पर दिया जाएगा।
हालांकि ये पेंशन पाने के लिए कर्मचारियों को कम से कम 25 साल तक सर्विस करनी होगी। वहीं अगर कर्मचारी की मौत हो जाती है तो परिवार को भी निश्चित पेंशन दी जाएगी।
जो रिटायर्ड कर्मचारी को मिलने वाले पेंशन का 60 फीसदी होगा। इसी के साथ मिनिमम एश्योर्ड पेंशन भी दिया जाएगा।
जिसका मतलब है कि जो लोग 10 साल तक ही नौकरी करते हैं तो उन्हें कम से कम 10 हजार रुपये की पेंशन दी जाएगी।
इसी के साथ जैसे- जैसे महंगाई बढ़ेगी, वैसे ही इस योजना के तहत पेंशन में बढ़ोतरी का भी प्रावधान है।