क्या है स्टॉप क्लॉक नियम ? जो T20 वर्ल्ड कप में किया जाएगा इस्तेमाल
T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होने वाला है। वर्ल्ड कप एक जून से 29 जून के बीच खेला जाएगा।
इस बार का विश्व कप अमेरिका और वेस्टइंडीज होस्ट कर रही हैं। टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के नौवें संस्करण में टोटल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
इस बार के टी-20 वर्ल्ड कप में एक नया नियम इस्तेमाल किया जाएगा। स्टॉप क्लॉक’ का नियम विश्व कप में यूज़ होगा ।
स्टॉप क्लॉक’ नियम के अनुसार बोलिंग करने वाली टीम को ओवर खत्म होने के बाद केवल 60 सेकंड का समय दिया जाएगा दूसरे ओवर को शुरू करने के लिए।
जिसका मतलब है की एक ओवर के बाद 60 सेकंड्स के अंदर फील्डिंग कर रही टीम को दूसरा ओवर डालना होगा।
ऐसे में एक पारी के लिए 1 घंटे 25 मिनट का टाइम होगा। तो वहीं इंटरवल का समय 20 मिनट रखा गया है।
विशेष परिस्थिति को अगर अलग रखे तो 3 घंटे 10 मिनट में ही मैच इस रूल से खत्म हो जाएगा।