what is Stop Clock Rule?

क्या है स्टॉप क्लॉक नियम ? जो T20 वर्ल्ड कप में किया जाएगा इस्तेमाल

T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होने वाला है। वर्ल्ड कप एक जून से 29 जून के बीच खेला जाएगा।

ICC T20 World Cup 2024

इस बार का विश्व कप अमेरिका और वेस्टइंडीज होस्ट कर रही हैं। टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के नौवें संस्करण में टोटल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 

20 टीमें होंगी हिस्सा 

इस बार के टी-20 वर्ल्ड कप में एक नया नियम इस्तेमाल किया जाएगा। स्टॉप क्लॉक’ का नियम विश्व कप में यूज़ होगा ।  

Stop Clock Rule in  T20 World Cup

स्टॉप क्लॉक’ नियम के अनुसार बोलिंग करने वाली टीम को ओवर खत्म होने के बाद केवल 60 सेकंड का समय दिया जाएगा दूसरे ओवर को शुरू करने के लिए।

What is Stop Clock Rule

जिसका मतलब है की एक ओवर के बाद 60 सेकंड्स के अंदर फील्डिंग कर रही टीम को दूसरा ओवर डालना होगा। 

ऐसे में एक पारी के लिए 1 घंटे 25 मिनट का टाइम होगा। तो वहीं इंटरवल का समय 20 मिनट रखा गया है।  

विशेष परिस्थिति को अगर अलग रखे तो 3 घंटे 10 मिनट में ही मैच इस रूल से खत्म हो जाएगा।

सारा अली खान की हॉट फोटोज सर्च मारता है ये फेमस क्रिकेटर